Loading...
अभी-अभी:

बैतूल पुलिस ने नेहा आत्महत्या केस की सुलझाई गुत्थी

image

Apr 30, 2018

बैतूल पुलिस ने सीए नेहा की मौत की गुत्थी सुलझा ली है पुलिस के मुताबिक मृतिका नेहा ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि नेहा की हत्या हुई थी जिसका आरोप उसके ही पति सास और ससुर पर है पुलिस ने मामले को  होमीसाईड बताया और धारा 302,304(बी),201,34 आई.पी.सी के तहत एफ.आई.आर.दर्ज़ कर मृतिका के पति-अनिरुद्ध,सास-ऋतू और ससुर-राजेंद्र को हिरासत में लेकर जाँच शुरू कर दी है मृतिका के परिजनों का आरोप है की उनकी बेटी नेहा को ससुराल पक्ष द्वारा दहेज़ के लिए प्रताड़ित किया जाता था और नेहा ने भी उसकी हत्या की आशंका जताई थी।

गौरतलब है की बैतूल के प्रतिष्ठित ज्वेलर व्यवसाई की बहु नेहा शनिवार को संदिग्ध अवस्था में अपने कमरे में मिली थी जिसे परिजन अस्पताल ले गए जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया था ससुराल पक्ष का कहना था की नेहा ने फाँसी लगाकर आत्महत्या की है सीए की पढाई कर चुकी नेहा का एक साल पहले विवाह बैतूल के सराफा कारोबारी अनिरुद्ध तातेड़ से हुआ था।

घटना के बाद रायपुर में रहने वाले मृतिका के परिजनों के कहने पर शव का पोस्टमार्टम उनके बैतूल पहुचने पर रविवार को कराया गया जो जिला अस्पताल के 3 डॉक्टरों की मौजूदगी में हुआ एफ.एस.एल. अधिकारी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्यों की जानकारी ली पीएम रिपोर्ट एफ एस एल अधिकारी की जाँच और पुलिस पूछताछ में यह स्पष्ट हो गया की नेहा की मौत होमीसाईड का मामला है ना की आत्महत्या पुलिस अब मामले के सभी पहलुओं पर विस्तृत जाँच कर रही है वहीँ मृतिका का शव बैतूल एस.डी.एम के आदेश पर पिता को सौप दिया गया है जो अब उसे रायपुर ले गए हैं।