Loading...
अभी-अभी:

अनूपपुरः अनोखा विरोध, शराब ठेकेदारों की सदबुद्धि के लिए भजन-कीर्तन 

image

Apr 9, 2019

महेश कुमार- अगले चौबीस घण्टे में जिला प्रशासन व आबकारी विभाग ने चचाई बाजार में शराब दुकान नहीं खोलेगी, यह स्पष्ट नहीं किया। स्थानीय महिलाओं ने पिछले 9 दिन से बाजार में शराब के न खुले इसका विरोध कर रही हैं। महिलाये 9 दिनों से शराब ठेकेदार द्वारा चचाई बाजार में पुनः दुकान न खोले भगवान ठेकेदार और आबकारिक विभाग के अधिकारियों को सदबुद्धि दे इसके लिए महिलाएं ठेकेदार के दुकान के सामने भजन कीर्तन कर रहीं हैं।

स्थानीय महिलाओ ने चचाई बाजार से शराब दुकान हटाने के विरोध में खोला मोर्चा 

चचाई के मुख्य बाजार में सालों-साल से खुली शराब दुकान को हटाने का प्रयास बाजार वासी करते रहे हैं। ठेका 31 मार्च को खत्म होते ही बाजार में निवासरत परिवारों ने यहां शराब दुकान का विरोध किया। जिसके बाद वहां शराब दुकान नहीं खुल सकी है, लेकिन ठेकेदार द्वारा बाजार में ही शराब दुकान खोलने का ऐग्रीमेंट मकान मालिक से कर लिया गया है। जिसके बाद चचाई की महिलाओं ने इसकी सूचना लिखित में कलेक्टर व जिला आबकारी अधिकारी को दिया। लेकिन अबकारी व जिला प्रशासन के समक्ष विरोध दर्ज कराने के बावजूद आज तक उचित कार्यवाही नहीं हो सकी। यदि चचाई बाजार में शराब दुकान न खुले तो महिलाओं को छींटाकशी और अपमान को सहना नहीं पड़ेगा। चचाई में शराब दुकान खोलने को लेकर 3 स्थल का चयन आबकारी विभाग व ठेकेदार के द्वारा किया गया। जहां तीनों स्थल पर परिवार निवासरत है, जिसका स्थानीय महिलाओं ने विरोध दर्ज कराते हुए लिखित में शिकायत किया है। जिसकी वजह से बीते 9 दिनों से महिलाओं का विरोध लगातार जारी  है।

पिछले एक सप्ताह से शराब दुकान के विरोध में डटी स्थानीय महिलाएं

जिला आबकारिक अधिकारी से जब हमने बात करना चाहा तो पहले तो कुछ भी कहने से इनकार करती रहीं, फिर अधमने मन से उन्होंने कहा कि चुनाव में व्यस्त हैं। मतदान का प्रतिशत बढ़ाना है। अब जिला आबकारिक अधिकारी को कौन समझाए कि चचाई की आबादी भी कुछ कम नहीं है। महिलाएं शराब दुकान को लेकर पिछले 9 दिन से भीषण गर्मियों में जिला प्रशासन से उम्मीद रखे हुये हैं। अधिकारी का कहना है शराब ठेकेदार अपने मन से कहीं भी खोल नहीं लेगा। अब स्थानीय महिलाएं भी तो यही कह रही हैं कि शराब दुकान यहाँ से हटाया जाए। 

लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने के दिये चेतावनी 

सवाल उठता है जिम्मेदारों पर कि चचाई में लाइसेंसी शराब दुकान खुलने के विवादित हो चुके मामले को प्रशासन व आबकारी विभाग क्यों नहीं सुलझा रहा है। आखिर ठेकेदार विवादित स्थल पर ही दुकान खोलने की जिद में क्यों अड़े हैं। क्या ठेका जन समस्या से बड़ा है। यदि नहीं तो, अविवादित स्थल पर क्यों नहीं शराब दुकान ले जाया जा रहा है। ठेकेदारों के मन मर्जी रवैये पर जिला प्रशासन सख्त एक्शन क्यों नहीं लेते। अब इसके विरोध में चचाई बाजार में निवास कर रही महिलाओं ने लोकसभा चुनाव में अपने मतदान का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है।