Loading...
अभी-अभी:

रायसेनः स्कूल शिक्षा मंत्री ने 5 करोड़ 80 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सड़क डामरीकरण  का किया भूमिपूजन

image

Mar 8, 2019

इलयास खान- स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने 5 करोड़ 80 लाख रूपए के लागत से बनने वाली सड़क डामरीकरण  का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि गोपालपुर से सदालतपुर तक सड़क मार्ग का डामरीकरण हो जाने से लोगों के लिए आवागमन सुगम होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सबसे पहले किसानों की कर्ज माफी का आदेश जारी करने का काम किया। उन्होंने कहा कि कर्ज माफी से निश्चित ही किसान ऋण की चिंता से मुक्त होकर कृषि कार्य करेंगे। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि कृषि की लागत कम हो और उत्पादन बढ़े, इसके लिए सरकार ने किसानों के 10 हार्स पावर तक की मोटर के विद्युत बिल को आधा कर दिया है। इसके साथ ही सरकार समाज के सभी वर्गो के कल्याण के लिए योजना बनाकर काम कर रही है। 

योजनाओं का तीव्र गति से क्रियान्वयन किया जायेगा

उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक वर्ष में 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के पूर्व उनकी रूचि अनुसार ऐसे ट्रेड में कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है जिससे कि उन्हें भविष्य में स्थायी रोजगार प्राप्त हो सके। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि जो गरीब वर्ग है, उनका 100 यूनिट तक का बिल आने पर उन्हें सिर्फ 100 रूपए ही जमा करने होंगे। इसी प्रकार कन्या विवाह योजना में सहायता राशि 25 हजार से बढ़ाकर 51 हजार करने, वृद्धावस्था पेंशन योजना की राशि 600 रूपए करने सहित अनेक जनहितैषी निर्णय लिए गए हैं और इनका लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर काम किया जा रहा है। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि योजनाओं का तीव्र गति से क्रियान्वयन करने तथा पात्र हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सतत् कार्य कर रही है।