Loading...
अभी-अभी:

दमोहः स्कूली बच्चों को बांटने के लिए आई साइकिलें पानी में डूबी, जिला शिक्षा विभाग की लापरवाही

image

Jul 3, 2019

प्रशांत चौरसिया- दमोह जिला मुख्यालय के मॉडल स्कूल परिसर में करीब 1103 साइकिलें कंप्लीट तैयार किए जाने के बाद वितरण होने के लिए रखे हैं, लेकिन मानसून आ जाने के चलते स्कूल परिसर में पानी भर गया। जिससे यह साइकिलें पानी में डूब गई। करीब 3 दिन से यह साइकिलें पानी में डूबी हुई है, लेकिन इस ओर ना तो संबंधित कंपनी के अधिकारी ध्यान दे रहे हैं, और ना ही शिक्षा विभाग इस ओर कोई कार्रवाई कर रहा है। इस मामले पर ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर का कहना है कि वर्तमान में एडमिशन प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में जब बच्चों की संख्या पूरी हो जाएगी, तब उनको साइकिलों का वितरण होगा। साईकिल का वितरण नहीं होने के कारण यह साइकिल हैंड ओवर नहीं की गई है। केवल तैयार करके शाला परिसर में रखे हुए हैं। बारिश का पानी भरने के कारण साइकिलें पानी में डूब गई हैं।

कमलनाथ सरकार की योजनाओं को पलीता लगाने में लगा है दमोह का शिक्षा विभाग

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार बच्चों को सत्र की शुरुआत में ही साइकिलें बांटना चाह रही है, लेकिन दमोह का शिक्षा विभाग शासन की योजनाओं को पलीता लगाने में लगा हुआ है। दरअसल बच्चों को बांटने के लिए आई साइकिलें कुछ दिनों से पानी में डूबी हुई है। साइकिलों के खराब होने की आशंका जताई जाने लगी है। इन साइकिलों के बारे में विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी यह हैंड ओवर नहीं हुई है, लेकिन साफ है कि यही साइकिलें बच्चों में वितरित की जाएंगी। जिससे उनकी गुणवत्ता भी खराब होगी।