Loading...
अभी-अभी:

बिरला समूह ही करेगी सेंचुरी मिल का संचालन, आठ माह के इंतजार के बाद

image

May 20, 2018

खरगोन जिले के कसरावद के एबी रोड स्थित सेंचुरी मिल को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान औद्योगिक न्यायाधीकरण ने श्रमिकों के हित में फैसला दिया है न्यायाधीकरण इंदौर ने वेरिइट ग्लोबल से हुए बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट को उचित नहीं बताते हुए मिल का संचालन बिरला ग्रुप को ही करने का आदेश दिया है।

साथ ही अक्टूबर 17 से श्रमिकों के बकाया वेतन भुगतान करने को भी कहा है इस फैसले पर श्रमिकों व श्रमिक संगठनों ने आतिशबाजी कर खुशियां मनाई व इसके बाद श्रमिकों ने तत्काल सेंचुरी मिल पर लगे वेरिइट ग्लोबल के बोर्ड को भी उतार दिया।

यूनियन पदाधिकारियों ने बताया कि ‌बिरला समूह ने 22 अगस्त 17 को सेंचुरी यार्न व डेनिम को बेचने के लिए वेरिइट ग्लोबल कोलकाता से 2.51 करोड़ में बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट किया था जिसका कंपनी के चारो यूनियनों के द्वारा विरोध किया ओर श्रमिकों ने वेरिइट के साथ काम करने से इंकार करते वीआरएस की मांग कर धरना शुरू किया।

17 अक्टूबर 17 से कारखाना बंद है इस पर औद्योगिक न्यायाधिकरण ने 24 नवंबर 17 को बंदीकरण के कारण कथित हड़ताल को बैध माना और सौदा बिक्री को खारिज किया था औद्योगिक न्यायाधिकरण के अंतरिम आदेश पर कंपनी की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर हुई थी जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था बाद में लगातार चली सुनवाई के बाद शुक्रवार को औद्योगिक न्यायाधिकरण ने अपने निर्णय में स्पष्ट कहा है कि सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा किया गया बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट जिनाइन नहीं है इसलिए वेरिइट के साथ सौदा खारिज करते हुए सेंचुरी नियोजक को 17 अगस्त 17 को यूनियनों के साथ त्रिपक्षीय फैसले को अमल में लाने के निर्देश दिए श्रमिकों के विरोध व कामबंदी को भी वैधानिक माना।