Loading...
अभी-अभी:

विधायक आरिफ मसूद का फूंका गया पुतला, वंदेमातरम कहने से किया था इंकार

image

Mar 2, 2019

मुकेश राय- विगत दिनों भोपाल मध्य के कांग्रेसी विधायक आरिफ मसूद ने श्यामपुर में आयोजित मेव समाज के सालाना जलसा कार्यक्रम के दौरान मेव समाज की सभा को संबोधित करते हुये वंदेमातरम कहने से मना कर दिया था। जिससे वहां उपस्थित लोग नाराज़ हो गये। गुस्साये लोगों ने विधायक आरिफ मसूद का पुतला बनाकर आग लगा दी।  

शरीयत हमें इस बात की इजाज़त नहीं देती - आरिफ मसूद

दरअसल मेव समाज का सालाना जलसा कार्यक्रम जिले की शायमुर में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में अथिति के तौर पर कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, पूर्व राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह ठाकुर और भोपाल मध्य के विधायक आरिफ अकील आमंत्रित थे। इस सालाना जलसा कार्यक्रम में भाग लेने पूरे देश से तकरीबन 500 से अधिक मेव समाज के प्रतिनिधि भी शायमपुर आये थे। इसी कार्यक्रम में भाषण देते हुये भोपाल मध्य के विधायक आरिफ मसूद ने मंच से कहा कि हमें वंदेमातरम और भारत माता की जय नहीं बोलना चाहिए, क्योंकि शरीयत हमें इस बात की इजाज़त नहीं देती है।

आरिफ मसूद के इस विवादित बयान के बाद कई हिन्दू संगठनों ने सिहोर, आस्टा, भोपाल सहित अनेक जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया। आज भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली चौराहे पर आरिफ मसूद का पुतला फूंका और वन्देमातरम व भारत माता की जय के नारे लगाये। साथ ही सभी ने आरिफ मसूद के बयान की कड़ी निंदा की।