Loading...
अभी-अभी:

भोपाल में बिल्डरों का बोलबाला, कॉलोनियो को काटा जा रहा धड़ल्ले से

image

Jul 18, 2018

राजधानी भोपाल मे बड़ी तादाद में बिल्डरों का बोलवाला होता जा रहा है और कॉलोनियो को धड़ल्ले से काटा जा रहा है साथ ही ओने पोने दामों मे बेचा भी जा रहा है मगर वहीं लोगो से जमीन (प्लॉट), फ्लेट के नाम पर ठगा भी जा रहा है ठगी का ऐसा ही एक मामला मिसरोद थाने में आया है। भोपाल के नामी बिल्डर उज्वल भटेजा और रवि भटेजा पर 420 का मुकदमा दर्ज किया गया है क्योंकि दोनो ने मुकेश झा नाम के व्यक्ति के साथ लाखों की ठगी कर दी है।

मुकेश को दो फ्लेट के नाम पर 23 लाख की रकम हड़प ली और फ्लेट भी नही दिये। फ​रियादी  मुकेश झा ने बताया की होशंगाबाद रोड पर ग्लोबस नाम से हाउसिंग प्राइवेट लिमेटेड नाम से कम्पनी चलाई जा रही है औऱ कोरल बुड्स नाम से प्रोजेक्ट संचालित हो रहा है मुकेश के लिये कोरल बुड्स कॉलोनी मे दो फ्लेट देने के लिये 2013 मे 45 लाख मे देने की बात हुई थी जिसमे फ​रियादी ने 23 लाख रुपय नगद दे दिये मगर आज तक फरयादी को कोई फ्लेट नहीं दिया गया।

फरियादी ने कई बार कहा मगर फरयादी मुकेश झा को धमकाया गया और उसे मारने को कहा की आपको जान से मार देंगे जिससे मुकेश ने मिसरोद थाने मे रिपोर्ट दर्ज करा दी। मुकेश के हाथ ना तो फ्लेट लगा और ना ही दिये हुए 23 लाख रुपये हालांकि मिसरोद पुलिस ने उज्जवल भटेजा और रवि भटेजा के नाम से ठगी (420) का मामला दर्ज कर लिया है फिलहाल में आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।