Loading...
अभी-अभी:

बमौरी तहसील की नदियां उफान पर, लगातार 24 घंटों से हो रही तेज़ बारिश

image

Jul 13, 2018

बमोरी तहसील के झागर ग्राम सहित विभिन्न गाँवों ने सुबह से लगातार हो रही तेज बारिश ने लोगों के जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है वहीं बमोरी तहसील के जाने वाले मुख्य मार्ग गुना फतेहगढ़ स्टेट हाईवे 23 जो कि राजस्थान के कोटा को जोड़ता है दर्जनों वाहनों की लंबी लाइनें लग गई वहीं क्षेत्र के लोगों को भी जिला मुख्यालय और अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा।

क्षेत्र की नदियां उफान पर थी लोगों ने बताया कि नदी के पुल के ऊपर से 3 से 4 फीट पानी जा रहा है तेज बहाव के साथ में 4 से 5 घंटे खड़े है बारिश भी हो रही है नदी का जल स्तर बढ़ता जा रहा है वही लोगों ने बताया कि एहतियात के तौर पर पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद था और लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी के पार कर रहे थे इसी बीच नदी के तेज बहाव में एक पेड़ पुल के ऊपर आकर ठहर गया जोकि कई घंटों पुल के ऊपर बना रहा जब तक पानी का बहाव कम हुआ तो स्थानीय लोगों ने हिम्मत जुटाकर जन जोखिम में डाल कर पेड़ को करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद पुल के ऊपर पेड़ को साइड में किया।

नदी का बहाव इतना तेज था कि लोग पेड़ों को हटाने में ठहर नहीं पा रहे थे वही पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों ने जान जोखिम में डालकर बहती नदी के पुल से पेड़ को हटाया तब जाकर रास्ता खुल सका ग्राम झागर में तेज बारिश के कारण बीच सड़क पर काफी पानी भर गया कुछ दुकानों में भी पानी भर गया जिससे लोगों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।