Loading...
अभी-अभी:

बुरहानपुर : तेज बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त, लोगो ने दिखाया नगर निगम के प्रति आक्रोश

image

Aug 17, 2018

राजेश निम्भोरकर - बुरहानपुर में बीती रात लगातार साढ़े पांच घंटे आई तेज बारिश से पूरा जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया तेज बारिश के चलते निचली बस्तियों में पानी भर गया जिस कारण सैकड़ो लोग रोड़ पर आ गया अचानक आई बारिश के कारण निगम का राहत दल भी नाकाम साबित होता दिखाई दिया पूरे शहर में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई प्रगति नगर, सिंधी बस्ती, आलमगंज, बुधवारा, रास्तीपुरा, ढोलीवाड़ा, राजपुरा, शनवारा, मंडी बाजार क्षेत्र में अधिक नुकसान होना बताया जा रहा है।

उद्योग नगर में भी कई प्रोसेस में भी पानी भर गया जिस कारण करोड़ो रूपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है बुधवारा क्षेत्र के कई घरों में जमीन धसने के कारण पांच फीट से अधिक के गड्ढे हो गए जिस कारण लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है।

वही प्रगति नगर के नाके के पास बने मवेशियों के बाड़े में 7 मवेशी पानी मे डूब गए जिस कारण उनकी मौत हो गए पूरे शहर में पानी की निकासी सही न होने के कारण यह हालात बने है जिस कारण लोगों में नगर निगम के प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा है।