Loading...
अभी-अभी:

उज्जैनः किसानों के लाखों रुपए लेकर बड़नगर मंडी का व्यापारी हुआ फरार

image

Mar 28, 2019

विजय नीमा- कृषि उपज मंडी बड़नगर में किसानों की उपज  के लाखों रुपए लेकर व्यापारी फरार हो गया, जिससे किसान काफी परेशान हैं। किसानों ने मंडी कार्यालय पर हंगामा किया। किसानों ने अफसरों से शिकायत की। व्यापारी घर और दुकान पर नहीं है और उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। किसानों की जानकारी के अनुसार, आदेश्वर ट्रेडिंग कंपनी ने होली के अवकाश के पूर्व किसानों से भारी मात्रा में उपज खरीदी थी। आदेश्वर फर्म का मालिक प्रकाश चंद जैन शुक्रवार को खाते में भुगतान करने की बात कही थी। शुक्रवार को जब पैसे खाते में नहीं आए तो किसानों ने व्यापारी से संपर्क करने का प्रयास किया। किसानों का संपर्क व्यापारी प्रकाश चंद जैन से नहीं हो पाया। उसके बाद किसानों ने घर और दुकान पर पता किया तो प्रकाश चंद जैन नहीं मिले। जिस से घबराकर किसान मंडी कार्यालय पहुंचे।

बड़नगर एसडीएम ने किसानों को दिया पैसा लौटाने का आश्वासन

मंडी कार्यालय पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर बड़नगर एसडीएम एकता जायसवाल को किसानों द्वारा आवेदन दिया गया, जिसमें आदेश्वर किसानों की उपज का पैसा नहीं दिए जाने पर वह ट्रेडर्स के मालिक के घर और दुकान पर संपर्क नहीं होने पर किसानों द्वारा एसडीएम को शिकायत की गई। जिस पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने मंडी सचिव को निर्देश दिए कि किसानों की उपज का पैसा उन्हें नियम अनुसार दिया जाए। कृषि उपज मंडी के सचिव ने बताया कि मंडी में व्यापारी की जमा एफडी की राशि लगभग 23 लाख रुपए है। जिसे तुड़वा कर जिन जिन किसानों का उपज का पैसा बाकी है उन किसानों को उपज का पैसा 7 दिन के अंदर देने की बात कही। जब जाकर किसानों का गुस्सा शांत हुआ। मंडी सचिव द्वारा बताया गया कि बड़नगर पुलिस थाने में व्यापारी के खिलाफ किसानों और मंडी सचिव ने प्रकरण पंजीबद्ध करा दिया है। जिस पर जांच कर व्यापारी की तलाश  की  जा रही है।  साथ ही  मंडी सचिव द्वारा बताया गया कि व्यापारी का लाइसेंस भी निरस्त करने की कार्रवाई भी मंडी द्वारा की जाएगी।