Loading...
अभी-अभी:

ग्रामीणों की शिकायत पर नकली दूध बनाने वाले कारोबार का भंडाफोड़

image

Apr 21, 2018

राजगढ़ जिले नरसिंहगढ़ से 15 किलोमीटर दूर जामुनिया गोप चौहान है जहा महेश चौधरी द्वारा अपनी दुग्ध डेरी पर नकली दूध बनाने का गोरख धंधा कई महीनों से कर रहा था जिसके कारण कई लोग बीमार पड़ गए लोगों की शिकायत करने पर एसडीएम के निर्देश देने पर जिला खाद्य विभाग व नायब तहसीलदार की टीम मौके पर पहुंचकर दूध डेरी पर छपा मारा तकरीबन 2 क्वांटल से अधिक दूध पाउडर जप्त शेम्पू के पाउच तेल आदि जप्त किया महेश चौधरी द्वारा सांची शीत केंद्र नरसिंहगढ़ पर नकली दूध पहुंचाया जा रहा था यह पहली बार नहीं है जब लोगो की शिकायत पर कार्यवाही की गई हो ऐसा लगता है कि डेयरी विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से यह गोरखधंधा कई महीनों से चल रहा था। 

पूर्व में हुई इसी गांव में कार्रवाई एसडीएम प्रतिभा पाल तहसीलदार असमनराम चिरामन द्वारा भी पूर्व में  जामुनिया गोप चौहान गांव में नकली दूध बनाने का कुछ सामान जप्त किया था और कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारी को सैंपल भेजा गया था जिसमें डेयरी संचालक मैं छोटी मोटी रकम अदा करके ही बच निकला था।