Loading...
अभी-अभी:

भारत माता का पहला मंदिर बनवाकर फूलशाह झारिया ने पेश की अनोखी मिशाल

image

Aug 24, 2018

शिवराम बर्मन - डिंडौरी जिले शहपुरा विकासखण्ड के बरौदा गांव का बाबा फूलशाह झारिया ने देश भक्ति जन सेवा की अनोखी मिशाल पेश की है बाबा ने गांव मे धर्म शाला व अन्य मंदिर बनवाये है आपको बता दें कि बाबा ने हाल ही मे देश भक्ति से ओतप्रोत होकर एक लाख रूपये खर्च कर भारत माता का मंदिर बनवाकर  देश भक्ति की मिशाल कायम कर लोक प्रिय हो गये है।

भूमी दान करने के बाद भी नहीं खुल रहा स्कूल

बाबा गांव मे बच्चो को पढने व स्कूल भवन के लिये 1960 मे भूमि दान दी लेकिन भवन बनाने के बाद कुछ सालो के बाद स्कूल भवन गिर गया बाबा ने फिर से अतिरिक्त कक्ष व पंचायत भवन के लिये भूमि दान दी लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण स्कूल भवन बन नही पा रहा है देश भक्ति जन सेवा की अनोखी मिशाल है बाबा फूलशाह झारिया प्रशासन से नाराज है कि भूमि दान देने के बाद भी  गांव के बच्चे आज मजबूरी मे अतिरिक्त कक्ष व पंचायत भवन मे बैठकर पढने को मजबूर है।

अस्पताल के लिए दो एकड़ भूमि दान देने की घोषणा

दान दी गई भूमि को स्कूल के नाम दर्ज  करने को लेकर बाबा कई बार डिंडौरी कलेक्टर व शहपुरा एसडीएम के चक्कर काट ने को मजबूर है शासन व प्रशासन से नाराज होने के बावजूद गांव मे अगर शासन प्रशासन अस्पताल खोल दे तो अस्पताल के लिये अलग से दो एकड़ भूमि दान देने की घोषणा कर दी है।