Loading...
अभी-अभी:

बाबा बैजनाथ बड़ा महादेव मंदिर पर लगे सीसीटीवी कैमरे

image

Jul 20, 2018

सुरेश नागर : नगर में सावन मेला की तैयारियां शुरू हो चुकी है गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पहाड़ी की जगह मेला ग्राउन्ड पर ही मेला संचालित किया जाएगा ज्ञात रहे कि रियासतकाल से ही मेला छोटा महादेव पहाड़ी पर संचालित किया जाता था लेकिन बीते वर्ष जिला प्रषासन ने पहाड़ी पर लगने वाले मेले को सुरक्षा की दृष्टि से मेला ग्राउन्ड में स्थानांतरित कर दिया था इस बार भी ग्राउंड पर ही मेला संचालित होगा।

नही हुआ दुकानो का आवंटन

जहां मेले में दुकानदारो झूलो का आना शुरू हो चुका है लेकिन प्रशासनिक स्तर पर मेले की तैयारियों को लेकर कोई व्यवस्थाऐं दिखाई नही दे रही है जानकारी के अनुसार प्रशासनिक स्तर पर दुकानो का आवंटन भी नही हुआ है हालांकि दुकानदारो ने अपनी निर्धारित जगहो पर झूले दुकाने लगाना शुरू कर दिया है।

सीसी केमरे से लैस

श्री बैजनाथ बड़ा महादेव शिवालय में मंगलवार को जनभागीदारी से  सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए है जानकारी के अनुसार महादेव मंदिर पर नवंबर 2017 से जनभागीदारी से दैनिक अखंड अभिषेक का अभियान शुरू किया गया है जो की अनवरत चल रहा है इन्हीं अभिषेक से मिलने वाली शुल्क राशि के एक हिस्से में से बचत कर समिति श्रद्धालुओं द्वारा कैमरे लगाए गए हैं फिलहाल महादेव मंदिर को जीर्णोद्धार की आवश्यकता है।