Loading...
अभी-अभी:

सीएम चौहान ने की बिल माफी की घोषणा, 15 जिलों में काम शुरू

image

Jun 16, 2018

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों बिल माफ़ी की घोषणा की थी।मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद पश्चिम विधुत वितरण कम्पनी ने बिल माफ़ी की तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर पश्चिम विधुत वितरण कम्पनी ने 15 जिलों में काम शुरू कर दिया है और 15 जिलों में ही विधुत वितरण कम्पनी ने सर्वे करना शुरू कर दिया है।

साथ ही प्रत्येक जिले की नगर निगम और विभागों से असंगठित मजदूरों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है और जितना भी डेटाबेस विधुत वितरण कम्पनी के पास आएगा उसके मुताबिक़ जून तक का बिल माफ़ कर दिया जाएगा और उसके बाद जुलाई में जो बिल आयेगा उसमे सर्चाज के साथ दो सो रूपये से अधिक का बिल उन्हें नहीं दिया जाएगा।

प्रदेश सरकार ने दो तरह की बिल माफ़ी की योजना बनाई है पहली मुख्यमंत्री बिल माफ़ी योजना और दूसरी सरल बिल योजना और दोनों ही योजनाओ के किर्यान्वन के लिए विधुत वितरण कम्पनी ने काम शुरू कर दिया है साथ ही पांच जुलाई को एक रथ दोनों योजनाओ के प्रचार प्रसार के लिए विभिन्न क्षेत्रों में घुमाया जाएगा इस रथ के माध्यम से गरीब और संगठित मजदूरों को योजना के संबंध में जानकरी दी जायेगी।