Loading...
अभी-अभी:

सीएम शिवराज की जन आर्शिवाद यात्रा पहुंची पन्ना, जनता के दिए श्रीफल को लगाया माथे से

image

Jul 26, 2018

गणेश विश्वकर्मा : आज पन्ना जिले की 3 विधानसभाओं पवई, गुनोर और पन्ना की जनता से सीएम ने आशीर्वाद मांगकर भाजपा को वोट करने की अपील की है, पन्ना में यात्रा सिमरिया से प्रवेश की और पवई, गुनौर में जन सभा को संबोधित किया और जनता से चौथी बार सरकार बनाने के लिए आर्शिवाद लिया। 

हालांकि बरसात के मौसम में भी सीएम की लोकप्रियता जिसके लिए वह जाने जाते है वह साफ देखने को मिली, जनता देर रात तक गुनौर और पन्ना की जन सभा में अपने चहेते मुख्यमंत्री को अर्शिवाद देने के लिए बैठी रही इसी दौरान सिंधिया के द्वारा नारियल के अपमान वाला मुद्दा एक बार फिर गर्माता दिखा।

सीएम ने खुद को बताया जनता का सेवक
आपको बता दें की अभी कुछ दिनों पहले पन्ना आये कांग्रेस के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनता के द्वारा दिये नारियल (श्रीफल) को फेंक दिया था और इस मामले पर काफी बयानबाजी भी हुई थी। लेकिन आज सीएम शिवराज ने स्पष्ट कहा कि जनता के द्वारा दिये नारियल को फेंकना गलत था शिवराज ने कहा कि वे जनता के द्वारा दिये श्रीफल को शिरोधार्य करते है और मै जनता का सेवक हूँ श्रीफल मेरे सर माथे पर है।

सीएम ने श्रीफल को लगाया माथे से
इसी दौरान पवई में हुई जन सभा में पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने जनता की ओर से श्रीफल मुख्यमंत्री को भेंट किया और शिवराज ने उसे माथे से बड़ी श्रद्धा से लगाया। सीएम की इस प्रतिक्रिया ने सिंधिया की उस नारियल फेंकने का राजनीतिक विरोध दर्ज कराया है। वही सीएम ने कहा कि बुंदेलखंड की जनता से उन्हें भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। इतनी बारिश के बाद भी जनता आशीर्वाद देने आ रही है। 

रथ के अंदर से जनता को किया संबोधित
बारिश की वजह से सीएम ने कई जगह रथ के अंदर से भी जनता को संबोधित किया। एक गाँव में छोटी बच्चियों को देख सीएम रथ से उतर पड़े और बच्चियों के साथ फोटो खिंचवाई। भारी बारिश पर मौसम विभाग की चेतावनी को लेकर सीएम ने कहा कि वह सतत विभाग के संपर्क में है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मार्ग अवरुद्ध न हो पाए और यात्रा बन्द या संसोधित नही की जाएगी।