Loading...
अभी-अभी:

सीएम शिवराज सिंह चौहान कमलनाथ के मुकाबले ज्यादा यंग : मलैया

image

May 10, 2018

राजनीति में नेताओं की उम्र की सीमा को लेकर एक बार फिर माहौल गर्माया है। खासकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कमान मिलने के बाद अब बीजेपी के नेता भी कमलनाथ के खिलाफ उम्र को लेकर खुलकर बयान दे रहे हैं। इंदौर में तीन दिनों के दौरे पर पहुुंचे प्रभारी मंत्री जयंत मलैया ने राजनीति में उम्र की सीमा को लेकर एक नया बयान दे दिया है। इतना ही नहीं मंत्री जयंत मलैया ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के चुनाव लड़ने के मामले में भी उनका समर्थन किया और कहा कि बाबूलाल गौर मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह से स्वस्थ हैं।  

राजनीति में उम्र की सीमा को लेकर प्रदेश में एक बार फिर से सियासी माहौल गर्मा रहा है। दरअसल प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया के बयान के बाद बयानबाजी पूरी तरह से तेज हो गई है। मंत्री जयंत मलैया ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को बुजुर्ग नेता बताया तो सियासी सरगर्मियां भी बढ़ना लाजमी है। इतना ही नहीं वित्त मंत्री ने एक बार फिर अपने बयानों के जरिये कमलनाथ पर निशाना साधा है। इंदौर में वित्त मंत्री जयंत मलैया ने कहा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान कमलनाथ के मुकाबले ज्यादा यंग हैं। इतना ही नहीं वित्त मंत्री तो यह तक कह गए कि प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी किसी भी मंत्री की नहीं है बल्कि अकेले शिवराज सिंह चैहान ही 230 सीटों पर दम लगाएंगे।

राजनीति में उम्र का बंधन नहीं
वहीं पूर्व सीएम बाबूलाल गौर के चुनाव लड़ने वाले सवाल पर भी मंत्री जयंत मलैया गौर का समर्थन करते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि बाबूलाल गौर मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह से स्वस्थ हैं लेकिन बाबूलाल गौर को मंत्रिमंडल से बाहर क्यों किया गया इस बात पर वित्त मंत्री ने चुप्पी साध ली। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि राजनीति में उम्र का बंधन होना चाहिये या नहीं तो वे यह जरूर बोले कि राजनीति में बहुत से चीजें फ्लेक्सिबल होती हैं।