Loading...
अभी-अभी:

सीएम शिवराज एक बार फिर अपनी बयानबाजी के कारण फंसे विवादों में

image

Jun 20, 2018

चौहान ने अपने एक उद्बोधन के दौरान कहा था की कुछ लोगों के कारण झांसी की रानी को अपना बलिदान देना पड़ा था। इसको लेकर ग्वालियर के एक अभिभाषक ने जिला अदालत की जेएमएफसी कोर्ट में एक परिवाद पत्र दायर किया है। जिसमें कहा गया है शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी मौसम में वोटों की राजनीति करने के लिए इस तरह का बयानबाजी की है। अगर CM शिवराज सिंह चौहान के पास कुछ तथ्य हैं, तो वह पेश करें। क्योंकि सभी लोग जानते हैं रानी लक्ष्मीबाई की 18 57 की क्रांति में अंग्रेजों से युद्ध करते हुए मौत हुई थी। जिसमें किसी और का कोई वास्ता नहीं था। 

ऐसे में CM शिवराज सिंह चौहान के द्वारा यह कहना कि कुछ लोगों के कारण झांसी की रानी को अपना बलिदान देना पड़ा है यह समाज में वैमनस्यता फैलाने के साबित करता है। फिलहाल जेएमएफसी कोर्ट ने परिवाद पत्र को एक्सेप्ट कर लिया है। साथ ही इस मामले में संबंधित परिवादियों को नोटिस जारी कर 25 जुलाई को स्टेटस रिपोर्ट तलब की है। आपको बता दें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 15 जून को भोपाल में एक कार्यक्रम में यह बात कही थी। जिसके बाद उसे आधार मानकर यह परिवाद पत्र ग्वालियर में पेश किया गया है।