Loading...
अभी-अभी:

सीएम ने मनाया दिव्यांगों का जन्म-दिन, दिव्यांगों को दी नई सौगात

image

Apr 15, 2018

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इंदौर के शुभकारज गार्डन में दिव्यांग बच्चों का जन्म-दिन धूमधाम से मनाया। मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ बच्चा बनकर जन्म-दिन का आनंद लिया।
लोक संस्कृति मंच तथा संस्था सक्षम द्वारा आयोजित इस दिव्य आनंद उत्सव में दिव्यांग बच्चों के साथ पाकिस्तान से आयी मूक-बधिर गीता भी शामिल हुई। मूक-बधिर बच्चों ने अपनी सांकेतिक भाषा में मुख्यमंत्री से खूब बातचीत की। मुख्यमंत्री चौहान इन बच्चों के चेहरों पर खुशी देखकर आत्मविभोर हो गये। उन्होंने कहा कि इन बच्चों के साथ आज मुझे जीवन की सबसे बड़ी खुशी मिली है।

दिव्यांग बच्चों के लिये बनेगा पार्क

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के लिये इंदौर में पार्क बनवाया जायेगा। इस पार्क में इंदौर विकास प्राधिकरण दिव्यांग बच्चों के लिये काउंसलिंग, स्वास्थ्य परीक्षण, खेलकूद एवं मनोरंजन आदि की सभी सुविधाएँ मुहैया करायेगा। उन्होंने बताया कि यह पार्क इंदौर शहर के बीचोंबीच बीआरटीएस कॉरीडोर विजयनगर के पास 55 हजार वर्गमीटर में लगभग 80 करोड़ रूपये की लागत से बनवाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने दिव्यांग हरेन्द्र त्रिवेदी को पैरा ओलम्पिक में स्वर्ण पदक मिलने पर सम्मानित किया। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्डस संस्था द्वारा वृहद स्तर पर एक साथ अधिक संख्या में दिव्यांग बच्चों के जन्म-दिवस आयोजन का प्रमाण-पत्र आयोजक संस्था को प्रदान किया।