Loading...
अभी-अभी:

स्कूल बस खटारा मिली तो मान्यता होंगी रद्द, लोकशिक्षण आयुक्त ने दिए निर्देश

image

Jul 20, 2018

विकास सिंह सोलंकी : डीपीएस स्कूल बस से हुए हादसे के बाद अब खटारा बसों के संचालन को लेकर लोक शिक्षण आयुक्त सख्त हो गए है जिस स्कूल की बस खस्ताहाल में मिली उसकी तत्काल मान्यता रद्द कर दी जाएंगी आयुक्त के इस निर्देश के बाद शहर के कई स्कूल घेरे में आ गए है जिनकी खटारा बसे सरपट गति से दौड़ रही हैं बसों को लेकर आरटीओ के नियम भी कड़ाई से पालन कराए जाएंगे। 

स्कूल बसों की खस्ता हालत को सुधारने के लिए सरकार ने सख्त रुख अपनाया है जिसके तहत स्कूल बस संचालको ने मान्यता नियम 2017 की कडीका 20 (६) का पालन नहीं करने पर मान्यता रद्द करने के आदेश दिए है छात्रों को घर से लाने, छोड़ने बसों का संचालन होता हॅै बसों की खामियों के कारण छात्रों की जान का खतरा बना रहता है आगामी दिनों में परिवहन विभाग संघन चेकिंग चलाएंगे चेकिंग में जिन स्कूलों की बस खटारा पाई जाएंगी उनकी मौके पर ही मान्यता रद्द करने की अनुशंसा परिवहन विभाग करेगा।

हालांकि डीपीएस बस हादसे के बाद परिवहन विभाग ने बड़े पैमाने पर बसों का चेकिंग अभियान चलाया था इसमें सीबीएसई, एमपी बोर्ड दसंचालित कई स्कूल बसों पर कार्यवाही की गई थी कार्यवाही के बाद स्कूल संचालको ने अपनी खटारा बसे खड़ी कर दी थी वही कुछ स्कूलों की बसे अभी भी खराब हालत में चल रही है लोकशिक्षण आयुक्त के निर्देश के बाद एक बार फिर खटारा स्कूल बसों पर कार्यवाही होना है। 

गौरतलब है कि डीपीएस स्कूल बस हादसे के बाद परिवहन विभाग ने संघन चेकिंग अभियान चलाया था और कई स्कूल की खटारा बसों पर कार्यवाही की थी अब लोकशिक्षण आयुक्त के निर्देश के बाद शहर में एक बार फिर स्कूल बसों की चेकिंग अभियान चलाया जाएंगे।