Loading...
अभी-अभी:

केटरिंग व्यवसायी को एसआई की धमकी, गोदाम खाली कर वरना गोली मार दूंगा

image

Apr 18, 2018

गोदाम खाली कर वरना गोली मार दूंगा एक केटरिंग व्यवसायी की यह धमकी किसी बदमाश ने नहीं, ना ही गोदाम मालिक ने दी है यह धमकी उसे दी है एक सब इंस्पेक्टर नें जी हां एसआई की धमकी से घबराया व्यवसायी इसकी शिकायत आला अधिकारियो को करने पहुंचा, मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जाँच शुरू करवा दी गयी है इस धमकी के साथ ही पुलिस द्वारा लोगो को धमकाकर प्रोपर्टी खाली करवाने की पोल भी खुल गयी है।

इंदौर विजयनगर थाने क्षेत्र का मामला
मामला इंदौर का है यहाँ के विजयनगर थाना क्षेत्र में केटरिंग का काम करने वाले व्यवसायी कैलाश श्रीवास को शुक्रवार को विजयनगर थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर एम.एस. चौहान ने थाने बुलाया। यहाँ श्रीवास को 5-6 घंटे तक बैठाये रखा गया और इस दौरान उसके साथ थाने में मारपीट भी की गयी। इसके बाद एसआई चौहान ने श्रीवास को धमकी दी कि वह गोदाम खाली कर दे, नहीं तो उसे गोली मार देगा। दरअसल श्रीवास ने इस साल जनवरी में एक गोदाम किराये पर लिया था। अब गोदाम मलिक उससे 20 हजार रूपये महीने की मांग कर रहा है, नहीं तो गोदाम खाली करने के लिए धमका रहा है।

एसआई की धमकी से परेशान व्यवसायी
एसआई की धमकी से परेशान होकर श्रीवास इसकी शिकायत करने आला पुलिस अधिकारियो के पास पहुंचा है कैलाश श्रीवास की शिकायत पर एसपी मुख्यालय मोहम्मद युसूफ कुरैशी ने मामले की जाँच विजयनगर सीएसपी को सौंपी है साथ ही उन्होंने कहा है कि इस तरह से धमकाने में दोषी पाए जाने पर एसआई के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस कर रही अपने पावर का गलत इस्तेमाल
जिस तरह की शिकायत कैलाश श्रीवास ने की है, वह गंभीर है उसकी शिकायत के देखते हुए ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस इस तरह से अपने पावर का गलत इस्तेमाल कर लोगो को धमका कर प्रोपर्टी के मेटर सुलझाने का काम कर रही है और इस तरह का काम करने के लिए उनकी जेब भी गर्म किये जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।