Loading...
अभी-अभी:

राखी बाजार हुआ गुलजार, बच्चों में पीएम-सीएम राखी आकर्षण का केंद्र

image

Aug 26, 2018

विरेन्द्र तिवारी - होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा में बाजार में राखी खरीदने महिलाओं की भीड़ लगी रही विभिन्न किस्मों की राखियों के साथ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की राखी की डिमांड अधिक देखी गई राखी के एक दिन पहले राखी बाजार में महिलाओं की भीड़ रही वहीं दुकानदारों में ग्राहकी को लेकर प्रसन्नता देखी गई बाजार में राखी की दुकानों के अलावा रेडीमेड कपड़े की दुकान, चूड़ी की दुकान, मिठाई की दुकान पर भीड़ लगी रही।

पीएम-सीएम राखी बनी आकर्षण का केंद्र

राखी को लेकर इस बार बच्चों के लिए कई आकर्षक डिजाइन में राखी दुकानों में मौजूद है जिसमें सुपरमैन, बैटमैन, छोटा भीम, शिनचेन, डोरेमोन, जियान, पावर ऑफ गर्ल, छोटू मोटू, लंबू पतलू जैसे कार्टून कैरेक्टर की राखियां भी मौजूद थी इसके अलावा फिल्म हीरो फिल्म वाली, टेलीफोन, मोबाइल के डिजाइन की राखी भी मार्केट में देखी गई जिसे बच्चे बहुत पसंद कर रहे थे।

रंग बिरंगी राखियां आकर्षण का केन्द्र

गिटार सहित अनेक रंग बिरंगी राखियां आकर्षण का केन्द्र रही, बाजार में इस बार कई आकर्षक राखियां देखने को मिली विभिन्न डिजाइन और वैरायटी में उपलब्ध राखियों के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की राखियों की देखने को मिली युवाओं में इन राशियों को लेकर काफी उत्साह देखा गया वहीं दुकानदारों ने भी इस प्रकार की राशियों को सजा कर रखा था जो कि देखते ही देखते बाजार में बिक्री हो तेरे बाजार में इन राशियों की काफी डिमांड थी।

रिस्तों पर पड़ी मंहगाई की मार

महंगाई की मार रिश्तो पर भी भारी पड़ी, रक्षाबंधन पर भी महंगाई का असर दिखाई दिया, त्योहार पर बहनों द्वारा भाइयों की कलाइयों पर बांधी जाने वाली राशियों पर महंगाई का असर देखा गया 5 से लेकर 500 तक की राखियां बाजार में बिक्री हेतु रखी गई वहीं मिठाई रुमाल नारियल के दाम भी अधिक थे इसके बावजूद भी रक्षाबंधन की रौनक बाजारों में दिखाई दे रही थी।