Loading...
अभी-अभी:

सीएम शिवराज सिंह और उनके परिवार का बना निवास प्रमाणपत्र

image

Aug 22, 2018

विनोद आर्या : अगर हम आपसे कहे कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान सागर जिले के रहली के खमरिया गांव में निवास करते है तो शायद आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन मीडिया के हाथ एक प्रमाण पत्र लगा है जिसमें मुख्यमंत्री की पत्नि और दोनो बेटो के नाम चढ़े है । इस दस्तावेज के बाद विपक्ष के उन दावों को और भी बल मिलता है। जिसमे फर्जी वोटरों के  नाम जुडे होने की बात करता है।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव की विधानसभा में अगर कहा जाए कि कुछ भी हो सकता है तो गलत नही होगा, यहां के अधिकारी कैसे आंख बंद करके काम करते है यह इस बात से पता चलता है कि जब लोकसेवा केंद्र से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उनकी पत्नि साधना सिंह और दोनो बेटे कुणाल कार्तिकेय के नाम 2016 में निवास प्रमाण पत्र जारी हो गया। 

जन न्याय यात्रा के दौरान नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह से जब यह सवाल पूछा गया तो उनका कहना था कि इस मामले में हम मुख्यमंत्री को पत्र लिखगे, जब मुख्यमंत्री का फर्जी नाम रहली विधानसभा में हो सकता है तो प्रदेश में क्या नही हो सकता। हमने फर्जी मतदाता का मामला उठाया है। इस बात की सच्चाई जानने हम रहली के खमरिया के वार्ड नं. 2 पहुचे तो वहा के पार्षद ने बताया कि इस नाम का कोई भी व्यक्ति वहां नही रहता।

वहीं जब इस मामले में रहली एस डी एम से बात की तो उनका कहना था कि मैंने इस मामले की जांच की है और इस नाम के कोई भी व्यक्ति रहली में निवास नही करता । फिलहाल चारो नाम काट दिए है। लेकिन सवाल वही है मुख्यमंत्री के परिवार के नाम तो प्रशासन ने काट दिए लेकिन अभी ऐसे हजारो नाम रहली विधानसभा की वोटर लिस्ट में जुडे है जिन्हे कांटा जाना अभी वाकी है ।