Loading...
अभी-अभी:

चंदेरी : नगर में सड़कों की हालत देखकर प्रशासन हुआ मौन

image

Oct 15, 2018

एस.आई हाशमी - नगर की गलियों और मेन रोड की हालत आप देख रहे हैं। नलों की पाईप लाईन डालनें के बाद ठेकेदार द्वारा रोड मरम्मत का कार्य किया ना जाना। लेकिन लोग चोटिल हो रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार चुप हैं। ये पिछोर रोड है, इसका सी.सी रोड का टेन्डर हो चुका है। लगभग एक वर्ष होने वाला है। काम शुरू हुआ और काम पूरा अब तक नहीं हुआ। लोग चोटिल हो रहे हैं। लेकिन हालत ये है कि कोई जिम्मेदार आगे नहीं आ रहा। 

शिवराज के वादों पर लगा प्रश्नचिन्ह 

1- शिवराज नें चंदेरी प्रवास के दौरान मंच से घोषणा की धी कि चंदेरी  के अस्पताल को 100 बिस्तर वाले हास्पिटल में अति शीघ्र बदल दिया जायेगा। लेकिन इस बारे में आज तक कोई पहल नहीं की गई।

2- इसी क्रम में चंदेरी को पर्यटन केन्द्र का दर्जा दिलानें की घोषणा भी मामाजी द्वारा की गई थी। सैकडों बार आवेदन देने के बाद भी आज तक राष्ट्रीय पर्यटन मेप तो दूर की बात म.प्र पर्यटन मेप में भी चंदेरी को स्थान नहीं दिया गया।

3- नागरिकों द्वारा रेल लाईन की माँग को भी शिवराज सिंह नें अनदेखा कर दिया। जबकि सर्वे बगैरह आदि कार्य सिंधिया द्वारा कराये जा चुके हैं।