Loading...
अभी-अभी:

सूर्य की तेज धूप में चारो और आग के बीच में बैठ कर मानव कल्याण के लिये तपस्या

image

May 16, 2018

डिंडोरी के केवलारी गांव नर्मदा नदी किनारे तपती धूप और अपने चारो तरफ आग की तपन और सिर पर सुलगती आग मिट्टी के बर्तन रखे हुये तपस्या कर रहे है संत बालक दास जी महराज है जिनका उद्देश्य मात्र मानव कल्याण है।

पिछले आठ वर्षो से लगातार केवलारी गांव नर्मदा नदी किनारे आश्रम बनाकर रह रहे है हर वर्ष बसन्त पंचमी से लेकर गंगा सप्तमी तक इसी तरह तपस्या करते है जहाँ इस समय सूर्य की तपन से बचने के लिये लोग छाव का सहारा ढ़ूढ़ते है वहीं संत बालक दास जी बढ़ते तापमान के बीच तपस्या पर बैठे रहते है।

ऐसे में इस तपस्वी की तपस्या किसी कौतूहल से कम नहीं है इसलिये ग्रामीण भी इस तपस्वी की सेवा दिन रात करते है महराज जी स्वयं भोजन  नही करते लेकिन आश्रम में आने वाले सभी श्रद्धालु भोजन करके ही जाते हे जानकारी में बताया गया कि आहार के नाम पर बालक दास जी महराज केवल पेय पदार्थ ही ग्रहण करते है और सुबह चार बजे से  शाम आठ तक मौन व्रत बारह महीनो रहते है।