Loading...
अभी-अभी:

दमोहः ठगी का बड़ा मामला उजागर, नौकरी के लिए डिस्ट्रिक जज के नाम से लिए तीस लाख

image

Dec 19, 2019

प्रशांत चौरसिया - अपराधियों और ठगों के हौसले किस कदर बुलंद उसका अंदाजा इस बात से लगाइये की ठगों ने डिस्ट्रिक जज के नाम से ही ठगी की वारदात को अंजाम दे दिया और ठगी भी थोड़ी बहुत नहीं बल्कि पूरे तीस लाख की। मामला दमोह का है, जहाँ पुलिस गिरफ्त में आये ठग के बाद ये खुलासा हुआ है। दमोह पुलिस ने इस ठग को ग्वालियर से गिरफ्तार किया है।

एक आरोपी गिरफ्तार, मुख्य सरगना फरार

दरअसल पिछले साल दमोह कोर्ट में चपरासी की नौकरियां निकली थी और इसी बीच दो ठगों ने दमोह में डेरा डाला, ये दोनों ग्वालियर के थे। ठगों ने तत्कालीन जिला एवं सत्र न्यायाधीश से अच्छे सम्बन्ध होने और लोगों की नौकरी लगवाने के नाम पर वसूली की और करीब तीस लाख रूपये लेकर फरार हो गए। जब लोगों की नौकरी नहीं लगी तो हड़कंप मचा और पीडितों ने शिकायत की। मामला डिस्ट्रिक जज के नाम पर ठगी का था लिहाजा हरकत में आई पुलिस ने पहले एक आरोपी पकड़ा, लेकिन मुख्य सरगना फरार था और आखिरकार दूसरा आरोपी गिरफ्त में आया है। दमोह पुलिस के मुताबिक आरोपी से पैसों की जब्ती नहीं हो पाई है लेकिन आरोपी कोर्ट में पेश किया जा रहा है।