Loading...
अभी-अभी:

नौकरी के नाम पर ठगी, एयरपोर्ट की नोकरी पाने के लिए दिये 65 हजार रुपये

image

May 29, 2018

जबलपुर के शारदा नगर मे रहने वाले युवक गोविंद विश्वास के साथ कुछ इसी तरह की ठगी करते हुए करीब 80 हजार से ज्यादा रु ठगने का मामला सामने आया है जिसकी शिकायत आज पीडित ने एस पी आफिस मे की।

एयरपोर्ट एथाँयरिटी आँफ इंडिया में दिया था नैकरी का लालच

पीडित गोविंद के मुताबिक वो बेरोजगार है और एक अखबार मे छपे प्रचार को पड़कर उसने फोन के माध्यम से 07291079928 नंबर पर जब संपर्क किया तो उसे भरोसा दिलाया गया कि एयरपोर्ट एथाँयरिटी आँफ इंडिया मे उसे नोकरी दी जाऐगी जिसके लिए उसे कुछ राशि बैंक मे जमा करना होगा।

65 हजार रुपये का लगा चूना

एयरपोर्ट की नोकरी पाने के लिए उत्सुक गोविंद ने उनके कहेनुसार यूनियन बैंक के खाते नम्बर 44830201045811 मे पैसठ हजार रु नकद जमा कर दिए यूनियन बैंक के खाते मे पैसा जमा करने के बाद भी कई बार अलग अलग तरह से गोविंद ने खाते मे रकम जमा की कुछ दिन बाद दिल्ली से कोरियर के माध्यम से बकायदा गोविंद को ज्वाईनिंग लेटर भी भेजा गया पर इस लेटर को लेकर जब पीडित डुमना एयरपोर्ट पहुँचा तो पता चला कि ये फर्जी नियुक्ति है और इस तरह की कोई भी नोकरी को एयरपोर्ट एथाँयरिटी आँफ इंडिया ने नही निकाला है।

फर्जीबाड़े की जल्दी ही होगी कड़ी कार्रवाही

अपने साथ हुई ठगी की शिकायत लेकर आज गोविंद एसपी शांशिकाँत शुक्ला से मिलने पहुँचा जहाँ एस पी ने पीडित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इस पूरे स्केम की जाँच शुरु कर दी है अपने साथ हुई ठगी की शिकायत पीडित गोविंद ने आज जबलपुर एस पी शांशिकाँत शुक्ला से की है जिसके बाद पीडित को भरोसा दिया गया है कि जल्द से जल्द इस पूरे फर्जीबाडे का पुलिस खुलासा करते हुए इस तरह की कंपनीयों पर कड़ी कार्रवाही करेगी।