Loading...
अभी-अभी:

मुख्य प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी ने की चुनाव तैयारी एवं कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा

image

Apr 11, 2019

राज बिसेन : मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांताराव ने बालाघाट में मध्य प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी पी सिंह एवं महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था  योगेश चौधरी के साथ बालाघाट जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारी एवं कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। 

बता दें कि बैठक में बालाघाट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक केपी वेंकटेश्वर राव, जबलपुर संभाग के कमिश्नर राजेश बहुगुणा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी एवं सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि बालाघाट लोकसभा क्षेत्र में आगामी 29 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 2275 मतदान केंद्र हैं और इस क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 17 लाख 61 हजार है। बालाघाट जिले के 3 विधानसभा क्षेत्र बैहर, लांजी एवं परसवाड़ा नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं इन विधानसभा क्षेत्रों में 29 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक मतदान कराया जाएगा।

चर्चा में कांताराव ने बताया कि बालाघाट एक नक्सल प्रभावित जिला है इसीलिए इस पर भारत निर्वाचन आयोग का फोकस अधिक है तभी यहां विशेष बैठक आयोजित की गई। छग की हालिया नक्सली वारदात के मद्देनजर भी मतदान शान्तिपूर्वक एवं सुरक्षित हो ये सुनिश्चित किया जाएगा। जिले में पिछले लोकसभा चुनाव की अपेक्षा इस बार अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। जिला कलेक्टर तथा एसपी द्वारा प्लान तैयार किया गया है वह अच्छा है फिर भी चुनाव को अभी समय है अतएव आवश्यकता पड़ने पर प्लान में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।