Loading...
अभी-अभी:

सिंगरौली में होगा मुख्यमंत्री कमलनाथ का आगमन, होल्डिंग और बैनरों से पटा शहर

image

Mar 8, 2019

नवीन मिश्रा- सिंगरौली जिले में प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं जिसको लेकर तहसीलदार विवेक गुप्ता जिले के बैढन एनसीएल ग्राउंड में जोर शोर से तैयारियां करा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पूरा शहर नेताओं की होल्डिंग और बैनरों से पट गया है। नेता बैनर पोस्टर के माध्यम से खुद को मुख्यमंत्री की नजरों में लाना चाहते हैं। जहां इस पूरे कार्यक्रम में 2 लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की संभावना है। कांग्रेस के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ का सिगरौली दौरा किसी संजीवनी से कम नहीं होगा, क्योंकि सीधी- सिंगरौली संसदीय क्षेत्र में भाजपा का कब्जा है जबकि जिले की तीनों विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है। साथ ही महापौर और जिला पंचायत अध्यक्ष बीजेपी के हैं।

कार्यक्रम में 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी सीएम की सुरक्षा में तैनात

इससे साफ हो जाता है की सिंगरौली की फिजा कांग्रेस के पक्ष में बिल्कुल नहीं हैं यही वजह है की प्रदेश के मुख्यमंत्री सरकार बनने के दो माह बाद ही सिगरौली दौरे पर आ रहे हैं। कांग्रेसियों का मानना है कि सीएम के दौरे से कांग्रेस को फायदा ही होगा। कांग्रेसी एकजुट होगी और आने वाले लोकसभा चुनाव में साथ मिलकर सीधी सिंगरौली संसदीय सीट को कांग्रेस के खाते में डालेंगे। सीएम के दौरे को लेकर नजदीक के जिलों से भी फोर्स आ रही है। कार्यक्रम में 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी सीएम की सुरक्षा करेंगे, जिसके लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।