Loading...
अभी-अभी:

ढाबे पर मजदूरी करते मिला बालक, बाल कल्याण समिति ने भेजा घर

image

Jul 24, 2018

इलयास खान : ढाबे पर बाल मजदूरी करते मिले बालक कोमल को आज बाल कल्याण समिति ने उसके परिवार में पुनर्वास के लिए उसके गृह जिले भिंड भेजने के आदेश जारी किए है। शनिवार को एन एच 12 सेमरी ढाबा पर एक बालक को मीडिया की शिकायत पर बाल मज़दूरी से मुक्त कराकर चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया था।

बालक से बातचीत में उसने अपना नाम कोमल शाक्य पिता सुरेन्द शाक्य निवासी जिला भिंड तहसील महगॉव ग्राम गायली बताया तथा वह 15 दिन पहले घर से नाराज होकर से भाग गया था। सोमवार को बाल कल्याण समिति ने बालक को उसके परिवार में पुनर्वास के लिए कोमल का प्रकरण बाल कल्याण समिति भिंड को स्थानांतरित कर बालक को सकुशल भिंड छोडने के आदेश जारी किए है।

समिति के अध्यक्ष संदीप दुबे ने बताया कि बालक कोमल के परिवार का पता लगा लिया गया है और चाइल्ड लाइन रायसेन को बालक को बाल कल्याण समिति भिंड सकुशल छोड़ने के आदेश दिए गए हैं। बाल कल्याण समिति भिंड बालक को उसके परिवार में पुनर्वास कराएगी वही उक्त ढाबा संचालक पर चाइल्ड लेवर एक्ट के तहत करवाई की जाएगी।