Loading...
अभी-अभी:

विभिन्न अपराधों से बचने के लिए छात्र-छात्राओं को दी गई चाइल्ड हेल्प लाइन की जानकारी

image

Oct 19, 2018

अनिल गाडरे - शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांवरी बाजार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय को व सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र का वितरण किया गया जिसमें अपर जिला न्यायाधीश, विजय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अधिकारी सोमनाथ राय समाजसेवी श्याम, संस्था प्राचार्य माधवी इंगले, व संस्था के शिक्षक श्री सोंनगोतरा, खरे पांडे मर्सकोले, कोचे, चौधरी ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

कार्यक्रम मे स्कूल के छात्र छात्राऔ को विभिन्न अपराधो से बचने एंव दूर रहने कि सलाह दी एंव बच्चो को चाइल्ड हेल्प लाइन के बारे मे बताया गया साथ ही बताया गया कि परिवार मे होने वाले विवाद को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा सुलक्षाया जा सकता है, कोई केस न्यायलय  मे गया हो और परिवार कि स्थिति वकील रखने लायक नही है। तो वो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कि सहायता या सलाह ले सकता है।