Loading...
अभी-अभी:

साप्ताहिक बाजार के दिन चाइल्डलाइन ने दी दबिश, बनाएं आठ बाल मजदूरों के प्रकरण

image

May 29, 2018

जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के निर्देश पर चाइल्डलाइन छिंदवाड़ा ने उमरेठ में साप्ताहिक बाजार सोमवार के दिन दबिश दी जिसमें होटलों किराना दुकानों तथा बाजारों में लगी सब्जियों की दुकानों में नौकर के रूप में व्यवसायिक कार्य कर रहे बाल मजदूरों तथा दुकानदारों का प्रकरण बना कर थाना प्रभारी पुलिस थाना उमरेठ के समक्ष पेश किया गया।

जहां दुकानदारों तथा बाल श्रमिकों के विरुद्ध पंचनामा व प्रकरण बनाकर उनसे उनके जन्म प्रमाण पत्र आधार कार्ड की छाया प्रतियां लेकर उन्हें आगे से ऐसा ना कर उन बच्चों से व्यवसायिक श्रम ना करवा कर उन्हें पढ़ाई करने कि समझाइश देकर छोड़ दिया गया और चाइल्ड लाइन द्वारा हिदायत दी गई कि अगले विजिट में यदि पुनः नाबालिग बच्चों से व्यवसायिक कार्य कराने की पुनरावृत्ति पाई जाती है तो दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। चाइल्ड लाइन के दल में जिला समन्वयक वैशाली डेहरिया तथा टीम सदस्य रीता चौरसिया, राजेश सरयाम, अरविंद विश्वकर्मा, दुर्गेश मालवीय मुख्य रूप से सम्मिलित रहे।