Loading...
अभी-अभी:

चिटफंड कम्पनी के कर्मचारियों ने रेलवे पटरी पर लेटकर किया जमकर हंगामा

image

Oct 4, 2018

वेद प्रकाश मिश्रा : विदिशा में विगत कई दिनों से आन्दोलनरत चिटफंड कम्पनी के कर्मचारियों ने आज अपनी मांगों को लेकर पहले तो कलक्ट्रेट के पास धरना दिया इसके बाद विदिशा के रेल्वे पटरी पर लेटकर आंदोलनकारीयों ने जमकर हंगामा किया,पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर आंदोलनकारियों को रेल्वे पटरी से हटाकर बाहर किया।

विदिशा में आज विदिशा जिले के आस-पास के जिलों से बड़ी संख्या में चिटफंड कंपनी के हजारों कर्मचारियों ने एकत्रित होकर अपनी मांगों को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। आन्दोलनकारियों का कहना था कि सरकार ने चिटफंड कम्पनियों के लाइसेंस तो रदद् कर दिए किन्तु हमारा लाखों रुपये जमा है जो सरकार लौटा नही रही,हमारी कम्पनी को चिटफंड नाम देकर बन्द कर दिया गया,महिला कर्मचारी ने कहा कि मेरे पति ने मुझे घर से निकाल दिया है मेरे पास आत्म हत्या करने के सिवाय कोई चारा नही है।

कर्मचारियों का कहना है कि हमने अपना ओर लोगों का रुपये कम्पनी में इन्वेस्ट कराये थे किन्तु समय हो जाने के बाद भी रुपये नही लौटाये जा रहे है।

वही मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चिटफंड कम्पनी के लोगों की 5 सूत्रीय मांगे हैं जिन पर विचार किया जा रहा है