Loading...
अभी-अभी:

सिटी बस कंडक्टर ने की ख़ुदकुशी, परिजनों व् सहकर्मियों ने जमकर किया हंगामा

image

Dec 9, 2018

अज़हर शेख - इंदौर में सिटी बस कंडक्टर द्वारा फांसी लगाकर ख़ुदकुशी करने के बाद हंगामा हो गया परिजनों और सहकर्मियों ने एआईसीटीएसएल के सुपरवाइजर पर मृतक को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है बड़ी संख्या में एमवाय अस्पताल की मोर्चुरी पहुंचे परिजनों और सहकर्मियों ने जमकर हंगामा मचाया फिर सभी परिजन एक साथ होकर एआईसीटीएसल  के कार्यलय पहुंच भी जमकर नारे बजी कर हंगामा किया वहीं फिर मृतक के परिवार को मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठक गई  आखिरकार  परिजनों ने निगम कमिश्नर से बात के बाद मृतक की पत्नी को नौकरी देने की बात कहि तब जाकर ये पूरा हंगामा खत्म हुआ।

दीपक माली पर लगाया चोरी का आरोप

मामला कनाडिया थाना क्षेत्र के डायमंड कॉलोनी का है यहां रहने वाले दीपक माली ने बीती रात अपने घर में फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली परिजनों का आरोप है कि दीपक पर चोरी का झूठा आरोप लगते हुए एआईसीटीएसएल के सुपरवाइजर मनोज चौधरी ने उसे नौकरी से निकाल दिया था इससे वह खासा परेशान था वह हर दिन अपनी सफाई पेश करने ऑफिस जाता था, लेकिन शनिवार को उसे धक्के मारकर और जलील कर ऑफिस से निकाल दिया गया था, इससे परेशान होकर उसने ख़ुदकुशी कर ली उसकी मौत की सूचना मिलने के बाद कनाडिया पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा है पोस्टमार्टम के समय बड़ी संख्या में दीपक के परिजन और सहकर्मी एमवाय अस्पताल की मोर्चुरी पर एकत्रित हो गए और यहां जमकर हंगामा किया। 

परिजनों ने लगाए मुर्दा बाद के नारे

इतना ही नहीं जब परिजन और मृतक के साथियों ने अस्पताल में अधिकारियो से बात से संतुष्ट नहीं आए तो सभी लोग अस्पताल से पैदल ही नारेबाजी करते हुए  एआईसीटीएसएल के कार्यलय पहुंच गए और वह पहुंचकर भी जमकर परिजनों ने मुर्दा बाद के नारे लगाए और अपने व्यक्ति की मौत के बाद उसकी पत्नी और बच्चो को सहायता देने की मांग पर अड़े रहे आखिरकार निगम कमिश्नर आशीष सिंह ने मृतक की पत्नी को नौकरी देने की बात की मांग को मंजूर किया उसके बाद ये हंगामा खत्म हुआ।

पुलिस से की कई बार शिकायत

दीपक की ख़ुदकुशी के मामले में कनाडिया पुलिस ने भी मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है एआईसीटीएसएल के कर्मचारियों का आरोप है कि प्रबंधन उनके साथ दुर्व्यवहार करता है वहां काम करने वाले अधिकतर कर्मचारी प्रबंधन से प्रताड़ित है कई बार पुलिस को शिकायत भी की गयी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती दीपक की ख़ुदकुशी का भी यही कारण है।