Loading...
अभी-अभी:

मौत के साये में सिविल हॉस्पिटल, वहीं ड्रग इंस्पेक्टर ने नहीं किया लायसेंस रिनुवल

image

May 19, 2018

बीना सिविल हॉस्पिटल में आठ दिन पहले ब्लड स्टोरेज लायसेंस समाप्त होने की वजह से इस समय पूरे हॉस्पिटल मे मौत का साया मंडरा रहा है जहां पर प्रतिदिन गर्भवती महिलाओं एंव कुपोषित बच्चों को ब्लड चड़ाया जाता है।

हॉस्पिटल प्रभारी डॉ आरके जैन के द्वारा करीब तीन माह पहले ब्लड स्टोरेज के लायसेंस रिनुबल के लिये पत्र दिया जा चुका है लेकिन ड्रग इंस्पेक्टर की लापरवाही से लायसेंस रिनुबल नही हो सका है।

दरअसल सागर जिले की सबसे बड़ी बीना विधान सभा के सिविल हॉस्पिटल  में मरीजो के बेहतर इलाज के लिये ब्लड स्टोरेज का लायसेंस दिया गया है जो हर दो बर्ष में रिनुवल किया जाता है लिकिन सिविल हॉस्पिटल में 11 मई को ब्लड स्टोरेज का लायसेंस समाप्त हो गया है जबकि लायसेंस खत्म होने के तीन माह पहले हॉस्पिटल प्रभारी के द्वारा लायसेंस रिनुवल के लिये पत्र दिया जा चुका है।

कई बार फोन पर सूचना लेकिन ड्रग इंस्पेक्टर की लापरवाही के चलते अभी तक लायसेंस रिनुवल नहीं हो सका है और उसका हर्जाना हॉस्पिटल के मासूम कुपोषित बच्चों एंव गर्भवती महिलाओं को अपनी जान पर खेलकर भरना पड़ रहा है ब्लड की कमी के चलते तीन दिनों में एक महिला की मौत भी हो चुकी है।

बीना सिविल हॉस्पिटल में प्रतिदिन दो यूनिट ब्लड की आवश्यकता होती है जो गर्भवती महिला, कुपोषित बच्चे एंव दुर्घटना ग्रस्त मरीजो के लिये दिया जाता है लेकिन ब्लड लायसेंस नहीं होने से मरीजो को जिला हॉस्पिटल रिफर किया जाता है जिसकी बजह से हॉस्पिटल में मौत का साया मंडरा रहा है।