Loading...
अभी-अभी:

कलेक्ट्रेट भवन को अब मिलेगी ग्रीनलाईट, 370 सोलर पैनल का शुभारंभ

image

Dec 16, 2019

गणेश विश्वकर्मा : नवीन कलेक्ट्रेट भवन में अब सोलर पैनल से बनने वाली 120 किलोवॉट बिजली का शुभारंभ पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने किया है। फीता काटकर 370 सोलर पैनलों का उद्घाटन कर पन्ना कलेक्ट्रेट को लगभग 3 लाख मासिक के बिजली बिल मुक्ति मिलने जा रही है। साथ ही उपयोग के बाद जो बिजली की बचत होगी उसे एमपीईबी को स्टोरेज करने दे दी जाएगी और बाद में जरूरत पड़ने उपयोग की जावेगी।

कलेक्ट्रेट भवन की छत पर लगाये 370 सोलर पैनल
गौरतलब है कि इंद्रपुरी कॉलोनी के पास नवीन कलेक्ट्रेट भवन की छत पर लगाये गए 370 सोलर पैनल जो 120 किलोवॉट बीज5 उत्पन्न करेंगे। इन सोलर संयंत्रों की इकाइयों निर्माण सावन इलेक्ट्रॉनिक्स हैदराबाद द्वारा किया गया है। जिसमें 4 सोलर हाइब्रिड इन्वर्टर लगाए गये है। प्रत्येक इन्वर्टर 30 किलोवॉट का है। प्रत्येक इन्वर्टर से 20 बैट्री को कनेक्ट किया गया है जिसमें लाइट की सप्लाई के उपरांत जिस स्थान पर सोलर का लोड कनेक्ट किया गया है वहाँ पर सौर ऊर्जा का पावर बैकअप प्राप्त किया जावेगा। उक्त सोलर सयंत्र प्रतिदिन 450 यूनिट के मान से प्रत्येक महीने 13500 यूनिट बिजली उत्पादित करेगा। इस उत्पादित विद्दुत से सोर सयंत्र से कनेक्ट बैट्री को चार्ज किया जावेगा एवं विद्दुत प्रवाह बंद होने पर बैकअप प्रदान किया जाएगा। इस संयंत्र से 1,75,00/रुपये की बचत होगी।

ऑटोमेटिक सोलर सिस्टम से विद्युत प्रवाह चालू

इस संयंत्र के साथ एक नेट मीटर भी लगाया गया है। जिससे सौर ऊर्जा से उत्पादित विद्युत एवं एम.पी.ई.बी. से प्राप्त विद्युत का लेखा-जोखा रखा जाएगा। अधिक मात्रा में विद्युत उत्पन्न होने पर अतिरिक्त यूनिट को एम.पी.ई.बी.को नेट मिटिरिंग के माध्यम से भेज दिया जाएगा। जिसे एम.पी.ई.बी. प्रत्येक माह के विद्युत देयक में सम्मिलित कर विद्युत की आपूर्ति करेगी । इस सोलर संयंत्र से कलेक्टर चेंबर ,कलेक्टर न्यायालय, मीटिंग हॉल, एन.आई.सी.रूम  व्ही. सी.रूम को जोड़ा गया है।जिसमें विद्युत प्रवाह बंद होने पर ऑटोमेटिक सोलर सिस्टम से विद्युत प्रवाह चालू हो जाएगा।