Loading...
अभी-अभी:

बालाघाटः पिछड़ी बैगा जाति के उथान के लिए बालाघाट कलेक्टर कर रहे सराहनीय प्रयास

image

Jan 16, 2020

राज बिसेन - बालाघाट कलेक्टर ने आदिवासी बैगा समाज के लिए सराहनीय प्रयास किया है कलेक्टर के द्वारा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के लगमा में बैगा हाट (बाजार) का निर्माण किया जा रहा है, जिसमे बैगा समाज के लोगों द्वारा बनाये गए बालाघाट की प्रसिद्ध वस्तुओं को रखा जाएगा, जिससे उन्हें आर्थिक तौर पर मजबूती मिल सकेगी। वहीं कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि जो टूरिस्ट कान्हा घूमने आते हैं और रेसोर्ट में रुकते हैं, रिसोर्ट द्वारा उन्हें इस हाट में घुमाने लाया जाएगा, ताकि वह इन सब को देख सके और खरीद सके।

बैगाओं द्वारा बनाये गए आभूषण, खाद्य सामग्री व अन्य उत्पाद का होगा बाजार

आपको बता दें कि आज की भागमभाग जिंदगी में किसी के पास इतना समय नहीं है कि किसी की मदद कर सके। समय की कमी और पैसा कमाने की होड़ ने इंसान को मजबूर कर दिया है। जिसके चलते मानवता और इंसानियत की बातें महज किताबों में ही दिखाई देती हैं। लेकिन बालाघाट कलेक्टर दीपक आर्य का एक प्रयास बैगा आदिवासी समाज के लिए सराहनीय है। बालाघाट के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र लगमा में बैगा हाट बनाया जा रहा है, जिसमें लोकल के लोग कार्य कर रहे हैं। इस बैगा हाट में बैगाओं द्वारा बनाये गए आभूषण, खाद्य सामग्री, बैगाओं द्वारा बनाये गए तरह-तरह के उत्पाद, पेंटिग बालाघाट जिले के अन्य उत्पाद जैसे चावल, शिल्क अन्य जो प्रसिद्ध हैं, उन्हें यहां पर रखा जाएगा।