Loading...
अभी-अभी:

प्रधानमंत्री आवास में गड़बड़ी की लोकायुक्त में शिकायत जांच शुरू

image

Oct 18, 2018

चैन सिंह - नगर परिषद शमशाबाद के वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद पति कृष्ण गोपाल धाकड़ ने कुछ दिन पूर्व भोपाल लोकायुक्त में लिखित शिकायत नगर परिषद की कार्यप्रणाली को लेकर की थी जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा मनमाने ढंग से प्रधानमंत्री आवास अपने चहेतों को दिए जाने एवं गरीबों के हक छीनने  जैसे गंभीर आरोप लगाए थे शिकायतकर्ता कृष्ण गोपाल धाकड़ की मानें तो नगर परिषद द्वारा नगर में जो भी निर्माण कार कराए गए हैं किये गए एवं मनमाने ढंग से बिल लगा कर उनका भुगतान किया गया है जिनके पक्के मकान पहले से बने है उनको प्रधानमंत्री आवास मैं लिया गया है गरीबो को छोड़ दिया गया है

जाँच मैं होगा  ख़ुलासा

तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह ने बताया भोपाल  लोकायुक्त मैं शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी जिसमें कलेक्टर विदिषा द्वारा मुझे जांच करने के निर्देश दिए हैं मैं जो जांच के बिंदु हैं उनकी जांच कर रहा हूं आज मैंने परिषद में प्रधानमंत्री आवास से जुड़ी फाइलें देखी एवं जो भुगतान परिषद द्वारा किए गए हैं उनको भी देखा है जल्दी स्पोर्ट निरीक्षण करके मैं अपना प्रतिवेदन कलेक्टर महोदय विदिशा को सकूंगा जिसमें जो भी दोषी पाया जाएगा विधि संवत कार्रवाई होगी।