Loading...
अभी-अभी:

कंप्यूटर बाबा ने चुनाव के दौरान कांग्रेस को दिया समर्थन, शिवराज सरकार पर संत समाज की अनदेखी का लगाया आरोप

image

Dec 12, 2018

विकास सिंह सोलंकी : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नर्मदा यात्रा के दौरान बीजेपी का दामन थामने वाले कंप्यूटर बाबा ने इस बार चुनाव के दौरान कांग्रेस को समर्थन दिया था, कांग्रेस की जीत सुनिश्चित होने के बाद कंप्यूटर बाबा देवी अहिल्या की शरण में पहुंचे और माल्यार्पण कर कांग्रेस की जीत की खुशी जाहिर की।

राज्यमंत्री का पद हासिल करने के बाद कंप्यूटर बाबा ने तत्कालीन शिवराज सरकार पर संत समाज की अनदेखी का आरोप लगाते हुए पद छोड़ दिया था, इसके बाद चुनाव से ठीक पहले कंप्यूटर बाबा ने कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा करते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील भी की थी।  प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता काबिज होने से पहले कंप्यूटर बाबा इंदौर के हृदय स्थल राजवाड़ा स्थित देवी अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे, इस दौरान उनके साथ राम, लक्ष्मण और हनुमान का रूप धारण किए हुए बच्चे भी शामिल हुए। मीडिया से चर्चा में कंप्यूटर बाबा ने कहा की भाजपा सरकार ने सनातन धर्म, देश की जनता और संत समाज का अपमान किया, जिसका प्रतिफल सरकार को हार के रूप में जनता ने दिया है। हालांकि बार-बार दलबदल करने के सवाल पर कंप्यूटर बाबा इसे जनता की आवश्यकता से जोड़ते रहे, उनका कहना था कि जनता के लिए ही उन्होंने राज्यमंत्री का पद स्वीकारा था लेकिन भाजपा सरकार द्वारा वादे पूरे नहीं करने पर उन्होंने कांग्रेस को अपना समर्थन दिया है और अब उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस अपने सभी वादों को पूरा करेगी।