Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के चेयरपर्सन ज्योतिरादित्य सिंधिया की बढ़ सकती है मुश्किलें

image

Oct 22, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा : मध्य प्रदेश के कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के चेयरपर्सन ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर ग्वालियर के एडवोकेट अवधेश तोमर ने मुख्य चुनाव निर्वाचन आयोग और ग्वालियर के जिला निर्वाचन आधिकारी से शिकायत की है। जिसमें कहा गया है की उद्भव संस्था के द्वारा इंटरनेशनल डांस फेस्टिवल ग्वालियर में आयोजित किया जा रहा है। जिसके चेयरपर्सन ज्योतिरादित्य सिंधिया है जबकि उद्भव संस्था के द्वारा इस कार्यक्रम को करने के लिए जिला निर्वाचन आधिकारी से कोई अनुमति नही ली गयी है।

इसलिए इसे आचार संहिता का उलंघन माना जाएं या फिर इस फेस्टिवल के खर्च को कांग्रेस के चुनावी खर्च शामिल किया जाएं। दरअसल ग्वालियर में 20 से 24 अक्टूबर तक इंटरनेशनल डांस फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 6 देशों के साथ-साथ देश के अलग अलग राज्य और मध्य प्रदेश के आंधिकाश जिलों के बच्चे शामिल हो रहे है। आपको बता दें कि ग्वालियर में 20 से 24 अक्टूबर तक आयोजित हो रहा है जिसे ज्योतिरादित्य सिंधिया के निज सचिव डॉ केशव पांडे आयोजित कर रहे है। साथ ही इस संस्था के चेयरपर्सन ज्योतिरादित्य सिंधिया है।