Loading...
अभी-अभी:

रायसेनः विदिशा रायसेन संसदीय सीट के लिए कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल ने भरा नामांकन

image

Apr 23, 2019

इलयास खान- मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक विदिशा रायसेन संसदीय सीट पर कल दिन भर कांग्रेस का हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। दोपहर में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री और सन 2009 में सुषमा स्वराज के सामने कांग्रेस के प्रत्याशी रहे राजकुमार पटेल निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन फार्म जमा करने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष भारी समर्थकों के साथ पहुंचे।  लेकिन यहां मध्य प्रदेश शासन के मंत्री जीतू पटवारी द्वारा मनाए जाने के बाद वह कांग्रेस के प्रत्याशी शैलेंद्र पटेल का फार्म जमा कर वापस लौट आए। राजकुमार पटेल 2009 में तब चर्चाओं में आये थे, जब उनका नामांकन फार्म b फार्म की गलती के चलते रद्द हो गया था और सुषमा स्वराज यहां से भारी मतों से जीत गयी थी। तभी से उन पर संगठन में कई प्रकार के गंभीर आरोप लग रहे थे। राजकुमार यहां से फिर टिकट की मांग कर रहे थे। लेकिन पिछला रिकार्ड खराब होने के कारण इस बार उनका टिकट यहां से नहीं हो सका था।

बीजेपी के प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने दो पूर्व मंत्रियों के साथ अपना महूर्त का फार्म भरा

कांग्रेस की नामांकन रैली में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, मप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री, जीतू पटवारी, डॉ प्रभुराम चौधरी सहित कई दिग्गज नेता कल रायसेन में जुटे थे। लेकिन अचानक दोपहर में ख़बर आई कि  कांग्रेस नेता दिग्विजयसिंह के करीबी राजकुमार पटेल बागी हो गए और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन जमा करने जा रहे हैं। जिसके बाद मंत्री जीतू पटवारी को उन्हें मनाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी। आखिर में मान ही गए कांग्रेस के राजकुमार और उन्होंने खुद कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र पटेल का नामांकन रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष जमा कर बैरंग वापस लौटे आये। इस दौरान मीडिया के सवालों से जहाँ राजकुमार बचते नजर आए। वहीं मंत्री पटवारी ने कहा कि यह हमारे घर का मामला हैं। राजकुमार पटेल चुनावी मैदान में नहीं लड़ेंगे। वह कांग्रेस प्रत्याशी के लिए काम करेंगे। कांग्रेस की इस खींच तान के बीच बीजेपी के प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने दो पूर्व मंत्रियों के साथ अपना महूर्त का फार्म कल शालीनता से भर दिया।