Loading...
अभी-अभी:

बैतूल-हरसूद-हरदा लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस निकली भाजपा से आगे

image

Apr 3, 2019

संजय नांदेव : लोकसभा 2019 का बिगुल बज चुका है। बैतूल-हरसूद-हरदा लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के बजाय कांग्रेस ने प्रचार में आगे निकल गई है। लोकसभा क्षेत्र में रामु टेकाम कांग्रस के नेताओ के साथ सतत बैठके व दौरे कर रहे है।वही भाजपा प्रत्यशी अभी पीछे है।

सरकार को जमकर घेरने का प्रयास

जहाँ एक ओर इस लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उईके अब क्षेत्र में नही रुबरु वही कांग्रेस प्रत्याशी रामु टेकाम ने प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और हरदा जिले के प्रभारी मंत्री पी सी शर्मा के साथ खालवा के ग्राम धावड़ी में लगने वाले आदिवासियों के प्रसिद्ध मेघनाथ मेला में शिरकत की। एक बड़ी जनसभा कर केंद्र में भाजपानीत सरकार को जमकर घेरने का प्रयास किया और मेले में आये आदिवासियों को कांग्रेस के पक्ष में करने का प्रयास किया। वहीं भाजपा प्रदेश सरकार की प्रदेश से विदाई के बाद हरसूद विधानसभा पूर्व कैबिनेट मंत्री विजय शाह की जीत के बावजूद उत्साह में कमी देखी गईं।

करोड़ो के डैम निर्माण में किसानों की समस्या को लेकर प्रभारी मंत्री ने दिया बड़ा बयान

खालवा के रोशनी के पास करीब 165 करोड़ की लागत से  आंवलिया उद्दवन सिचाई योजना के तहत बन रहे और किसानों के द्वारा डैम का निर्माण रोके जाने के बाद चर्चा में आये बांध को लेकर भी जिला के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने बड़ा बयान दिया है-उन्होने कहा कि अब तक विगत 15 वर्षों से प्रदेश में भाजपा की सरकार थी भाजपा की कथनी और करनी में बड़ा अंतर था अब प्रभावित किसानों की हर समस्या का हल किया जाएगा।उन्हें कोई तकलीफ नही आने दी जायेगी यह हमारा वचन है।वे पहले वार क्षेत्र के दौरे पर लोकसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी के आये थें इस दौरान बांध निर्माण से प्रभावित किसान में वहाँ मौजूद थे।