Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस नेता ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर प्रदेश सरकार पर लगाए आरोप

image

Jun 21, 2018

ग्वालियर में एक बार फिर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्ना लाल गोयल ने वोटर लिस्ट में की गई गड़बड़ी को लेकर फिर से प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि उनके शिकायत करने के बाद भी अभी तक मतदान सूची से फर्जी नामों को नही हटाया गया है साथ ही कई तरह की विसंगतिया भी मतदाता सूची में है। उन पर भी प्रशासन प्रदेश सरकार के दबाव में दुरस्त नही कर रहा है इसको लेकर उन्होंने पहले भी निर्वाचन आयोग में शिकायत की थी और मतदाता सूची मे गडबडी संबंधी साक्ष्य को भी आयोग के सामने प्रस्तुत कर चुके हैं।

लेकिन इसके बाद भी उसमें अभी तक कोई भी सुधार नहीं किया गया है इससे साफ नजर आता है कि जिला प्रशासन प्रदेश सरकार के दबाव में काम कर रहा है जिससे आगामी चुनाव में सत्ता में बैठे लोगों को फायदा पहुंचाया जा सके पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने वोटर लिस्ट की गडबडी के जो आरोप लगाए हैं उनमें एक ही नम्बरो के मकानो में हजारों मतदाताओं के नाम, एक ही व्यक्ति के मतदाता सूची में दोहरे नाम जैसी कई तरह की हजारों विसंगतियां पाई गई हैं इनसे प्रशासन को अवगत करा दिया गया है आज तक इन्हें दुरुस्त नहीं किया गया है जिससे आने वाले विधानसभा चुनावो की निष्पक्षता पर सवाल खडे होते है।

उन्होने मांग की है कि चुनाव नजदीक है इससे पहले जिला प्रशासन इन सभी फर्जी नामों को सूची से हटाए और जो लिस्ट है उसे ठीक करवाने की कार्रवाई करें और अगर ऐसा नहीं होता है,तो आखिर में उन्हें न्यायालय की शरण में जाना पड़ेगा।