Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस नेताओं ने बिजली विभाग पर लगाया 65 लाख रुपए के गबन का आरोप

image

Sep 20, 2018

शिव गुप्ता - जबलपुर कांग्रेस नेताओं ने बिजली विभाग पर 6500000 रुपए के गबन का आरोप लगाया है कांग्रेस नेताओं का कहना है  की बिजली विभाग ने  उपभोक्ताओं से तो बिजली बिल वसूल किया  लेकिन इसको  सरकारी खजाने में जमा नहीं किया कांग्रेस नेताओं ने  अपने इस दावे के  सबूत के तौर पर उपभोक्ता फोरम के आदेश पेश किए हैं।

दरअसल जबलपुर के  लगभग 500 बिजली उपभोक्ताओं ने  बिजली बिलों को  उपभोक्ता फोरम में चैलेंज किया था इन उपभोक्ताओं का आरोप था की उन्होंने बिजली बिल जमा कर दिए हैं। लेकिन इसके बावजूद उनके बिजली बिलों में पुरानी राशि बकाया बताई जा रही है बिजली बिल वसूल करने वाली कंपनी ने इसी बिल को आधार मानकर कई लोगों की बिजली काट दी पीड़ित उपभोक्ता उपभोक्ता फोरम पहुंचे इनमें से लगभग 200 उपभोक्ताओं के मामलों की सुनवाई करते हुए फोरम ने यह पाया है कि उपभोक्ताओं से गलत बिल वसूले जा रहे थे।

फोरम ने बिजली विभाग को आदेश दिया है कि बिजली उपभोक्ताओं को सुधरे हुए बिल दिए जाएं हालांकि फोरम ने किसी अधिकारी को दोशी नहीं बताया है लेकिन कांग्रेसियों का आरोप है कि ज्यादा बिल वसूल करके अधिकारी गबन करना चाह रहे थे जब एक छोटे से इलाके में 200 बिल गलत पाए गए तो पूरे प्रदेश का क्या हाल होगा जबलपुर पश्चिम के कांग्रेस विधायक तरुण भनोट का कहना है कि बिजली बिलों के जरिए प्रदेश सरकार जनता को लूट रही है इसलिए चुनाव तक जनता बिल ही जमा ना करें।