Loading...
अभी-अभी:

हरदाः बैतूल-हरदा सीट पर अधर्म के विरुद्ध लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस

image

Mar 26, 2019

संदेश परे- आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जीत हासिल कराने वाले कार्यकर्ताओं के नाम आगामी 2020 का साल करने जा रही है। वहीं काँग्रेस इस सीट पर अधर्म के खिलाफ धर्म की लड़ाई लड़ने जा रही है।

उधर हरदा बैतूल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रामू टेकाम ने कहा कि हम इस सीट पर अधर्म के खिलाफ धर्म की लड़ाई लड़ने जा रहे हैं। यहां भाजपा ने पिछले 10 सालों तक एक गैर आदिवासी महिला को फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर सांसद बनाकर आदिवासियों को हक़ पर डाका डाला है। इसी बात को लेकर हम जनता के बीच भाजपा के द्वारा किये गए छलावे को सामने लाएंगे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा ने संबोधित किया

हरदा के एक निजी होटल में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जिन बूथ पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा जीत दिलाने का काम किया जाएगा, वर्ष 2020 में उन कार्यकर्ताओं के सभी काम सरकार के द्वारा सबसे पहले किए जाएंगे। वहीं जिन भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा जीत में विध्न पहुंचाई जाएगी, उन्हें हाशिये पर रखा जाएगा। चुनाव में गड़बड़ी करने वाले कार्यकर्ताओं पर कमलनाथ सार्जिकल स्ट्राइक भी करने में देर नहीं करेंगे। सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुलगांधी द्वारा अति गरीब जनता को साल के 72 हजार रुपए देने की घोषणा को बताएगें और भाजपा की वादा खिलाफी और नाकामी को भी बताएगें, जिससे जनता हमारे पक्ष में वोट करे। बैतूल हरदा संसदीय सीट को जिताने के लिए कमलनाथ हर प्रयत्न करेंगे।