Loading...
अभी-अभी:

शाहनगर थाना प्रभारी के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

image

May 29, 2018

पन्ना के शाहनगर में कांग्रेस नेता अनिल तिवारी ने शाहनगर पुलिस पर रिश्वतखोरी एवं तानाशाही के विरोध में धरना प्रदर्शन कर थाना प्रभारी शाहनगर रामेश्वर दयाल सहित दो पुलिसकर्मियों पर गंभीर मामलों के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप लगाये हैं साथ ही पब्लिक के सामनें पुलिस से प्रताडित पीडित के परिजनों ने मंच से बताया कि किस तरह पुलिस ने झूठे मुकदमों में फंसा कर उनसे रिश्वत के नाम पर मोटी रकम वसूली है।

उदयसिंह निवासी भडरा एवं विश्वनाथ सिंह निवासी पुरैना ने बताया है कि उनके लडकों को पुलिस ने मर्डर के झूठे केस में पकड कर पूरी रात पिटाई की एवं उनसे लडकों को छोडने के लिए रिश्वत के नाम पर मोटी रकम मांगी हैं तब परिजनों नें अपनी जमीन गिरवी रख कर शाहनगर पुलिस को 40 से 50 हजार रूपये दिये तब जा कर छोडा। कांग्रेस नेता अनिल तिवारी नें पुलिस एसडीओपी पवई एवं शाहनगर एसडीएम को ज्ञापन देते हुये 10 दिवस के अंदर भ्रष्ट थाना प्रभारी सहित दो पुलिस कर्मियों के विरूद्व 10 दिवस के अंदर कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की साथ ही यदि इन भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को शाहनगर थाने से नहीं हटाया जाता है तो डीजीपी भोपाल के समक्ष धरना देने की चेतावनी भी दी है।