Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेसियों ने सड़क मार्ग के गढ्ढो में धान रोप कर किया भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

image

Jul 23, 2018

कांग्रेसियों ने मोरवा में सीधी सिंगरौली सड़क मार्ग के गढ्ढो में धान रोप कर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन दर्ज कराया और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की दरअसल  सिंगरौली जिले को सीधी जिले से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 75 का ठेका 2012 में गैमन इंडिया को जारी किया गया था लेकिन 7 साल में भी इस सड़क का निर्माण पूरा नहीं हो पाया 90 किलोमीटर  नेशनल हाईवे  की इस प्रोजेक्ट को 26 करोड रुपए में 2014 तक बनकर तैयार होना था लेकिन शासन प्रशासन की निरकुशता के चलते अब तक यह सड़क पूरी नहीं हो पाई। सड़क में 50  प्रतिशत से ज्यादा काम बाकी है।

जबकि इसकी लागत अब कई गुना बढ़ कर 100 करोड़ से ज्यादा पहुंच चुकी है पिछले 7 सालों से स्थानीय लोग इस सड़क के ना बन पाने की वजह से परेशान हैं जिसके चलते कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आज मोरवा में प्रदर्शन किया और सड़क बनाने के लिए खोदे गए गड्ढों में धान रोप कर सांकेतिक प्रदर्शन किया इस दौरान भारी संख्या में स्थानीय लोग भी कांग्रेस के इस प्रदर्शन में शामिल हुए कांग्रेस के लोगों को कहना है कि जिला प्रशासन और स्थानीय राजनेता अगर 90 किलोमीटर कि एक सड़क नहीं बना सकते तो उन्हें अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए कांग्रेस का यह भी कहना है कि अगर जल्दी ही सड़क के निर्माण में तेजी नहीं लाई गई तो कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करेगी।