Loading...
अभी-अभी:

वन विभाग की जमीनों पर अतिक्रमण करने का सिलसिला लगातार जारी

image

Sep 20, 2018

राजेश निम्भोरकर - बुरहानपुर जिले में वन विभाग की जमीनों पर अतिक्रमण करने का सिलसिला लगातार जारी है ऐसा ही एक मामला खकनार वन परिक्षेत्र की बिट क्रमांक 310 में देखने को मिला है जहां पर सैकड़ो लोग वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर रहे थे इन अतिक्रमणकारीयो के हौसले इतने बुलंद थे कि वन विभाग के अमले के आने के बाद भी ये लोग अतिक्रमण करते रहे।

अतिक्रमणकारियों को रोकने के लिए अतिरिक्त वन और पुलिस बल बुलाना पड़ा जब जाकर ये लोग मौका स्थल छोड़ भागने पर मजबूर हुए इस दौरान वन विभाग का अमला 1 अतिक्रमणकारी को पकड़कर ले जाने लगा जिस पर पीछे से अतिक्रमणकारी के साथियों ने वनकर्मी लठ मार घायल कर दिया गिरफ्तार युवक को वन अमला खकनार वन विभाग कार्यालय लेकर आया था।

लेकिन गिरफ्तार आरोपियों को छुड़ाने के लिए इनके अतिक्रमणकारी के सैकड़ों साथियों ने वन विभाग दफ्तर पर हमला बोल दिया इन लोगो ने मुख्य गेट तोड़कर अपने साथी को छुड़ाने के लिए जमकर रंगदारी दिखाई वन विभाग और पुलिस बल ने मौके पर पहुँचकर लोगों को खदेड़ा इस मामले में वन विभाग ने 12 पुरुषों सहित 3 महिलाओं को हिरासत में लिया है रात में ही वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार आरोपियों को बुरहानपुर के वन डिपो भिजवाया जब कई जाकर मामला शांत हुआ फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों का मेडिकल करवाकर न्यायालय में पेश किया है।