Loading...
अभी-अभी:

सरकारी स्कूलों का लगातार हो रहा निरीक्षण, शिक्षकों के सुधार के लिए सख्त चेतावनी

image

Jul 21, 2018

संदेश पारे : सरकार के द्वारा करोड़ो रूपये खर्च कर सरकारी स्कूलों में दी जाने वाली शिक्षा के स्तर में सुधार लाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन बाबजूद इसके कोई सुधार नहीं आया है इस बात को ध्यान में रखकर डीपीसी ने कड़ा रुख अपनाते हुए शिक्षकों से अपने अपनी स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार लाने की चेतावनी देते हुए टिमरनी ब्लाक के 114 शिक्षकों की वेतन वृद्धि रोकने की अनुसंशा की है

उधऱ शिक्षकों का आरोप है कि डीपीसी आर एस तिवारी ने हमेशा उन्हें अपमानित किया है वही स्कूलों में जाकर शिक्षकों को प्रताड़ित किया है शिक्षकों के आठ संगठनों ने एक साथ आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी करते हुए डीपीसी को हटाये जाने की मांग की शिक्षकों का कहना यदि 8 दिन के भीतर डीपीसी को नही हटाया गया तो जिले की सभी सरकारी स्कूलों में तालाबंदी की जाएगी।