Loading...
अभी-अभी:

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती सड़क, 7 करोड़ की सड़क में नियम विरूद्ध कार्य कर रहा ठेकेदार

image

Jun 24, 2018

सिवनी शहर से लगे ग्राम बींझावाड़ा में बन रही कांक्रीट सड़क में ठेकेदारों द्वारा किये जा रहे नियम विरूद्ध कार्य उजागर होते दिख रहा है जहां जिला पंचायत तक जाने वाली सड़क 7 करोड़ की लागत से बनना है जिसका ठेका संजय सिंह और सुधीर जैन नामक व्यक्ति को दिया गया सड़क निर्माण हेतु पीडब्लूडी के नियमावली में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि कांक्रीट सड़क के इस निर्माण में मैक्सप्लांट से ही मटेरियल तैयार किया जाना है।

जो निर्माण कार्य बींझावाड़ा में किया जा रहा है वहां मैक्स प्लांट की बजाय फ्यूरी मशीन से कांक्रीट कर रोड निर्माण में लीपापोती की जा रही है हालांकि जैसे ही इस संबंध में पीडब्लूडी के अधीक्षण यंत्री को सूचित गया तो नियमविरूद्ध कार्य बताकर आनन-फानन में कार्य को बंद करवा दिया गया।

लेकिन यहां बड़ा सवाल यह उठता है जिला मुख्यालय से चंद किमी की दूरी पर चल रहे इस कार्य की जानकारी क्या अधिकारियों को नहीं थी ऐसा तों संभव ही नहीं है अब देखना यह होगा कि खबर दिखाये जाने के बाद प्रशासन उक्त ठेकेदार पर क्या कार्यवाही करता है या फिर ऐसे ही एक यह भी सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़कर रह जाता है।