Loading...
अभी-अभी:

दो दलो के बीच विवाद, दंबगों ने नही निकलने दिया दूल्हे का जुलूस

image

Apr 29, 2018

शाजापुर जिला मुख्यालय से 4 किमी दूर ग्राम कांजा में दंबगों ने दलित दूल्हे का जुलूस अपने मोहल्ले से नहीं निकलने दिया  इतना ही नहीं, जुलूस के दौरान अचानक लाठियों से हमला कर तलवारें लहराईं  इससे दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गय जिससे एक पक्ष की कुछ महिलाओं को चोट लगी और उनका जिला अस्पताल में इलाज कराया गया।

घोड़ी पर बैठे दूल्हे लाखन पिता रामचंद्र सौराष्ट्रीय को बचाने के लिए घोड़ी वाला ही भगा ले गया  लाखन की शादी 29 अप्रैल को सम्मेलन में होना है  गंगा पूजन के बाद रात 10.30 बजे बनोरी निकाली जा रही थी दूल्हे के घर से डीजे के साथ जुलूस शुरू हुआ और करीब 500 मीटर दूर मुख्य मंदिर के सामने ही पहुंचा।

लेकिन दबंग परिवार के 20-25 लोगों ने जुलूस रोक दिया और डीजे गाड़ी पर लाठियों से हमला कर दिया इससे जुलूस में शामिल दलित समाज के युवक भड़क गए और दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया जुलूस में शामिल सीमा बाई ने बताया अचानक कुछ लोगों ने लाठियों से हमला कर तलवार लहराना शुरू कर दी 8 से ज्यादा महिलाओं को भी चोटें आई।

विवाद के बाद दूल्हे को उसके घर पहुंचा कर अन्य परिजन थाने पहुंच गए यहां शिकायत नहीं लिखने की बात पर रात करीब 1.30 बजे युवकों ने हंगामा कर दिया मामले की जानकारी मिलते ही अजाक्स परिसंघ के प्रांताध्यक्ष  ने कलेक्टर-एसपी से मुलाकात कर पीड़ितों की बात पहुंचाते हुए कार्रवाई की मांग कोतवाली पुलिस ने  जांच के बाद प्रकरण दर्ज कर लिया है हालांकि  अभी तक किसी   की गिरफ्तारी नहीं  हुई है।